जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को स्मार्ट मीटर और झालावाड़ स्कूल हादसे के मुद्दों पर जबरदस्त हंगामा हुआ। पूरे दिन सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक और आरोप-प्रत्यारोप चलते रहे।
प्रश्नकाल में स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जानबूझकर योजना थोपने का आरोप लगाते हुए पहले वेल में नारेबाजी की और बाद में बहिर्गमन कर दिया। विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि जिस कंपनी को 14 हजार करोड़ रुपये का टेंडर दिया गया, वह गोवा में ब्लैकलिस्टेड है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि कंपनी राज्य में ब्लैकलिस्टेड नहीं है और मीटरों की पेंडेंसी बढ़ने के कारण संशोधित गाइडलाइन जारी करनी पड़ी।
इसी बीच वन मंत्री संजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच सीधी टकराहट देखने को मिली। दोनों आमने-सामने आ गए और तीखी बहस होने लगी। हालात बिगड़ते देख संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल और अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव किया, लेकिन धक्का-मुक्की में संजय शर्मा की शर्ट फट गई। स्थिति को गंभीर देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कार्यवाही स्थगित कर दी।
शून्यकाल में झालावाड़ स्कूल हादसे का मुद्दा भी गरमा गया। विपक्ष ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की और कहा कि मंत्री घटना के बाद छिपकर प्राइवेट गाड़ी से मध्यप्रदेश के रास्ते अस्पताल पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष जूली ने इस हादसे को हत्या करार देते हुए जिम्मेदार लोगों को फांसी की सजा देने की मांग की।
हंगामे के बीच सत्ता पक्ष के सदस्यों ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की तो जवाब में कांग्रेस विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया। पूरे घटनाक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद स्कूली बच्चे भी यह सब देखते रहे। सदन में देर तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा।