अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) के आह्वान पर श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा में बुधवार को कश्मीर के पहलगाम में मारे गए निर्दोष हिंदू पर्यटकों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हुतात्माओं के सम्मान में दो मिनट का मौन रख भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. राजेश जोशी ने सभ्य समाज को कलंकित करने वाले पाकिस्तानी नरपिशाचों द्वारा किए गए कुकृत्य की भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि सबके साथ, सबके विकास की संकल्पना लिए निरंतर बढ रहे भारत की प्रगति से दुखी दुर्दांत आतंकियों ने भारत की समरसता पर आक्रमण किया है। इसका प्रतिकार जरूरी है। इस अवसर पर प्रो. आशीष कुमार, डॉ. लोकेंद्र कुमार, प्रो. किरण पुनिया, डॉ. लक्ष्मण सरगडा, भूदेव भट्ट, डॉ. अजरा परवीन, सहायक आचार्य प्रकाश किंकोड, आदित्य त्रिवेदी और रुचिता गुप्ता आदि महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।