GMCH STORIES

रिज़वान ज़हीर उस्मान को समर्पित होगा नाट्योत्सव "उस्मानी रंग"

( Read 5643 Times)

15 Jun 22
Share |
Print This Page
रिज़वान ज़हीर उस्मान को समर्पित होगा नाट्योत्सव "उस्मानी रंग"

 शहर के प्रख्यात रंगकर्मी लेखक एवं निर्देशक श्री रिज़वान ज़हीर उस्मान को समर्पित दो दिवसीय नाट्य उत्सव उस्मानी रंग का आयोजन आगामी 18-19 जून को शहर की सांस्कृतिक संस्था मौलिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट की ओर से शिल्पग्राम ,दर्पण सभागार में आरंभ होगा  जिसमें महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर का।
 मौलिक समूह एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले नाट्य उत्सव "उस्मानी रंग"  के प्रथम संस्करण का आरंभ होगा श्री उस्मान द्वारा लिखित नाटक "तीतर" से.."उस्मानी रंग" नाट्योत्सव के दूसरे दिन मंचन होगा श्री रिज़वान ज़हीर उस्मान द्वारा  ही लिखित नाटक "सुन लड़की ! दबे पांव आते हैं सभी मौसम.." का ।उल्लेखनीय है कि दोनों ही नाटकों का निर्देशन किया है उदयपुर के प्रख्यात रंग निर्देशक श्री शिवराज सोनवाल ने..
मौलिक नाट्य समूह ने अपनी रंगमंचीय गतिविधियों के माध्यम से उदयपुर के रंग आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है।
"मौलिक" युवा सृजन कारों की एक ऐसी संस्था है जिसमें हर जागरूक संस्कृति कर्मी अपनी भूमिका पाता है। मौलिक  नाट्य समूह ने अपनी निरंतर सक्रियता  से प्रगतिशील रूपांतरण के लिए सृजनशीलता के अनेक आयामों के प्रति प्रतिबद्ध होकर अनेक रचनात्मक प्रयास किए । जिनमे कोर्ट मार्शल,शब्द-बीज, मुग़लों ने सल्तनत बख्श दी है..,आख़िर इस मर्ज़ की दवा क्या है?..,प्रणवीर प्रताप, हवालात ,अंदर आना मना है, अजन्मी दुनिया,आदि प्रमुख प्रस्तुतियां रही।समूह की  स्थापना,कला की विभिन्न विधाओं के माध्यम से एक ऐसे मंच को तैयार किए जाने हेतु की गई है जहां से नव प्रतिभाओं को उक्त क्षेत्रों में प्रक्षेपित करने का उचित अवसर प्रदान किया जा सके । इसका उद्देश्य ललित कला एवं साहित्य के माध्यम से विभिन्न सामाजिक समस्याओं के प्रति  जनजीवन को सहभागी बनाने के लिए प्रेरित करना है ताकि हम एक मूल्य आधारित समाज की स्थापना की ओर अग्रसर हो सकें ।उदयपुर के प्रसिद्ध निर्देशक एवं नाट्यलेखक श्री रिज़वान ज़हीर उस्मान को समर्पित दो दिवसीय नाट्य समारोह में
 सहयोग मिला है पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र , उदयपुर का।
 18-19 जून को "उस्मानी  रंग" का आयोजन दर्पण सभागार में शाम 7. 30 बजे से होगा जिसमें दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा...


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like