कोटा | युगांडा स्काउट एसोशिएशन द्वारा कोरोना महामारी के चलते स्काउट गाइड गतिविधियों को संचालित करने ओर विश्व के विभिन्न देशो की सांस्कृतिक पहचान के आदान प्रदान करने के उद्देश्य से 29 जुलाई से 3 अगस्त 2021 तक 8वीं अफ्रीका स्काउट जम्बूरी का वर्चुअल आयोजन किया गया जिसमे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व राजकीय कला महाविद्यालय के छात्र सीनियर रोवर सौरभ सोनी ने भाग लेकर कोटा जिले का अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन वर्चुअल रूप मे जूम एप्प पर आयोजित किया गया जिसमे भारत अफ्रीका भूटान इंडोनेशिया जॉर्डन फिलिपींस मलेशिया सहित विभिन्न देशो के कई प्रतिनिधित्व मौजूद रहे सीनियर रोवर सौरभ सोनी ने बताया की अफ्रीका स्काउट जम्बूरी के उद्घाटन समारोह मे युगांडा गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति व युगांडा स्काउट एसोशिएशन के संरक्षक योवेरी मुसेवेनी ने संबोधित किया वर्चुअल जम्बूरी युवाओ को एक दूसरे से सीखने अनुभव साझा करने ओर साथ मे पारंपरिक कोशल विकसित करने का अवसर प्रदान करता है 3 अगस्त रात्रि मे क्लोज़िंग सेरेमनी के साथ जम्बूरी का आतिशबाजी के साथ समापन किया गया
राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के प्राचार्य डॉ संजय भार्गव ने सीनियर रोवर सौरभ सोनी को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय का नाम प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा रोशन होता है । स्काउट प्रभारी एवं रोवर लीडर एल .सी.अग्रवाल व अन्य संकाय सदस्य ने सीनियर रोवर को बधाई दी ।
अफ्रीका स्काउट द्वारा आयोजित यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है जो हर 4 साल मे पूरे अफ्रीका ओर दुनिया के हजारो युवाओ को इक्कठा करता है यह शांति ओर समझ को बढ़ावा देने के लिए एक शैक्षिक कार्यक्रम है युवाओ से अफ्रीका के विकास मे रचनात्मक योगदान देने का आह्वान करती है रोवर लीडर एल सी अग्रवाल ने बताया की सीनियर रोवर सौरभ सोनी कई बार अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर कोटा जिले का प्रतिनिधित्व कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके है सोनी ने देश ही नही बल्कि विदेशो मे भी कोटा जिले का नाम रोशन किया है इस अवसर पर सीओ स्काउट प्रदीप चित्तौड़ा सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला आदि ने बधाई दी।