कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में प्रगतिशील मंच (पूर्व विधायक संघ) द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह का नजारा रहा अभूतपूर्व
01 Jul, 2025
लॉस एंजिल्स । आक्समिक रूप से जेट ईंधन लेने के स्कूल के एक मैदान में उतरा विमान अपने उड़ान भरने के दौरान 26 लोग घायल हो गए। जब जेट विमान ईंधन लेने के दौरान स्कूल के ग्राउंड में लैंडिंग किया तब बच्चे मैदान में खेल रहे थे।