GMCH STORIES

गुर्दा स्वस्थ है तो जिन्दगी मस्त

( Read 14760 Times)

14 Mar 19
Share |
Print This Page
गुर्दा स्वस्थ है तो जिन्दगी मस्त

उदयपुर। विश्व किडनी दिवस पर फोर्टिस जेके हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा किडनी (गुर्दा) रोगियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 14, मार्च 2019 11.00 बजे हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किया गया। सभी प्रकार के किडनी रोग, किडनी फेलियर, डायलिसिस, हाई बीपी, बच्चों में किडनी रोगों संबन्धी चर्चा की जांच एवं परामर्शनिःशुल्क दिया गया। इस कार्यक्रम में संभाग से आये कई रोगियों एवं परिजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर फोर्टिस जेके हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ बकुल गुप्ता ने बताया कि गुर्दा स्वस्थ है तो जिन्दगी मस्त होगी, मेवाड व आस-पास कठोर जल एवं उर्जावान खान-पान के लिए भी जाना जाता हैं साथ ही यहां जल में लवण की मात्र् भी अधिक व फ्लोराइड युक्त हैं। जिसके फलस्वरूप हमारे शरीर में किडनी का काम भी बढ जाता हैं। इसी कारण उदयपुर संभाग में पथरी, गुर्दा रोगियों कि सख्या भी अधिक है। हर 10 में से एक व्यक्ति किडनी संबंधी रोग का शकार हो रहा है इसके लिए कहीं न कहीं असंतुलित दिनचर्या या गलत आदतें जिम्मेदार है। अगर आप स्वास्थ और लंबा जीवन जीना चाहते है तो इसकी गंभीरता को समझे और जीवनशेली में सुधार करें इससे बहुत हद तक किसी गंभीर खतरे से बचा जा सकता है विश्वकिडनी दिवस पर फोर्टिस जेके हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉली विभाग की ओर से किडनी रोगियों के लिए विशेष कार्यक्रम के माध्यम से किडनी रोग के प्रति जागरूता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसस इस रोग को समय पर पहचान कर उपचार को लिया जा सके। फेसिलिटी डायरेक्टर कर्नल एचएस भगत (रिटार्यड) ने बताया कि इस सहभागिता के माध्यम से शरीर में किडनी के महत्व के लिए वि८व स्तर पर जागरूकता बढाना और क्रोनिक किडनी रोग के लिए स्क्रीनिंग को बढावा देना है जिससे किडनी रोग से बचा जा सके। फोर्टिस जेके हॉस्पिटल में किडनी रोग व डायलिसिस के लिए भामाशाह बीमा लाभान्वित के लिए निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like