GMCH STORIES

सुंदरम फाइनेंस की उदयपुर शाखा के 25 वर्ष पूरे, मनाया गया जश्न

( Read 2371 Times)

16 Sep 25
Share |
Print This Page

सुंदरम फाइनेंस की उदयपुर शाखा के 25 वर्ष पूरे, मनाया गया जश्न

उदयपुर  : सुंदरम फाइनेंस की उदयपुर शाखा ने  अपनी सेवा के 25 वर्ष पूरे कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस उपलक्ष पर एक बड़ा जश्न मनाया गया। यह जश्न केवल 25 वर्ष पूरे होने का नहीं, बल्कि ग्राहकों के साथ स्थायी साझेदारी, कर्मचारियों के समर्पण और उनके परिवारों के सहयोग को मान्यता देने का उत्सव भी था, जिन्होंने उदयपुर की इस शाखा की विरासत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
राजस्थान क्षेत्र में सुंदरम फाइनेंस के ज्वाइंट जीएम एवं हेड  नारायणन ए वी ने कहा कि सुंदरम फाइनेंस के इस लम्बे सफ़र का श्रेय - सच्चाई, निष्पक्षता और उस सेवा भाव को जाता है जिसकी डोर से हम अपने ग्राहकों के साथ बंधे हैं। यह शाखा अपने मूल्यों और उस समुदाय के बलबूते टिकी हुई है जिसे हम सेवा प्रदान करते और जिसके साथ जुड़े हैं।
1998 में स्थापित, उदयपुर शाखा ने उदयपुर में वित्तीय पहुँच का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हमेशा से ऐसे ग्राहकों को सेवाएँ प्रदान की हैं जो मुख्यधारा के वित्तीय समाधानों की पहुँच से बाहर थे। चाहे वह कोई छोटा-मोटा व्यवसाय चलाने वाला, पहली बार ऋण लेने वाला व्यक्ति हो, स्व-नियोजित पेशेवर या परिवहन संचालक हो, सभी को इस शाखा में अपना एक भरोसेमंद वित्तीय साझेदार मिला है।  यह शाखा केवल वित्तीय सहायता का पर्याय नहीं रही है—यह पारदर्शिता, सम्मान और मानवीय स्पर्श का प्रतीक भी बनी है, जिसने पीढ़ियों से ग्राहकों को आजीविका कमाने और आत्मविश्वास से जीने में मदद की है।
उदयपुर शाखा की ताकत इसके लोगों में निहित है। यह कई कर्मचारियों के करियर का एक बड़ा हिस्सा रहा है, जिन्होंने न केवल योग्यता के साथ, बल्कि ईमानदारी, सहानुभूति और कर्मठता के साथ सेवा प्रदान की है। ग्राहकों के साथ उनका संबंध लेन-देन मात्र से कहीं आगे है—यह आपसी सम्मान और साझा प्रगति पर आधारित है।  इस जश्न में कर्मचारियों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया, जिनके समर्थन के बिना इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना संभव न था। इस यात्रा को संभव बनाने में कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों की भूमिका को पहचानते हुए उन्हें  नारायणन ए वी द्वारा व्यक्तिगत रूप से हस्ताक्षरित हार्दिक प्रशंसा पत्र प्रस्तुत किए गए। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like