बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल संपन्न

( Read 2281 Times)

18 Aug 25
Share |
Print This Page

बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल संपन्न

अंधेरी (पश्चिम), मुंबई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्युसर एशोसिएशन (इंपा) के प्रेक्षागृह में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल भारतीय सिनेजगत के चर्चित अभिनेता सुरेंद्र पाल, दीपक पराशर, रमेश गोयल, सिंगर दीपा नारायण झा, शबाब साबरी, संगीतकार दिलीप सेन,डॉ मुस्तफा यूसुफ़ अली गोम, अभिषेक खन्ना, दीपक देसाई और ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सबसे पहले हिन्दी फिल्म 'महायोगी' की स्क्रीनिंग हुई। इसके बाद कई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और म्युज़िक वीडियो दिखाया गया। जूरी मेंबर्स द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ फिल्म, अल्बम और उससे जुड़ी टीम को सम्मानित किया गया। इस मौके पर साउथ ऐक्टर धनुष राशिंकर का जावेद अली द्वारा गाया हिन्दी म्युज़िक वीडियो योलो जीलो लॉन्च किया गया जिसे टी सीरीज से रिलीज किया गया है. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के युवा अभिनेता धनुष राशिंकर के अभिनय से सजे इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जावेद अली ने आवाज़ दी है। गाने के संगीतकार श्री प्रताप सौंदर हैं। अनुभवी कैमरामैन सेबेस्टियन का कैमरा वर्क है। इस गाने को नीतू सैनी और धनुष ने मिलकर लिखा है। कन्नड़ फिल्म के निर्देशक आदत एमपी ने इस गाने को डायरेक्ट किया है। धनुष रशिंकर  इस वीडियो सॉन्ग मे मेल लीड हैँ और प्रोड्यूसर भी हैं। नीतू सोमेश ने फीमेल लीड किया है। इस अवसर पर गीतकार दीपक देसाई का लिखा एक गीत 'जय जय महाराष्ट्र....' भी लांच किया गया जिसके संगीतकार दिलीप सेन हैं। सिंगर शबाब साबरी के स्वर से सजा इस म्यूजिक वीडियो के निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान हैं। दीपक देसाई की पुस्तक 'यादों के गुब्बारे' में यह गीत प्रकाशित है। 
इस कार्यक्रम में सिंगर एन के नरेश का गीत 'जोड़ दे दिल से दिल की कड़ी' भी लॉन्च किया गया जिसके निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान हैं। दिलीप सेन ने संगीत दिया है, जिसे विख्यात गीतकार सत्यप्रकाश ने लिखा है। कार्यक्रम के दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित करने के साथ साथ निर्माता सीडी शेटे, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, शिरीन फरीद, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री, भेरु जैन को भी सम्मानित किया गया। फिल्म फेस्टिवल के अवसर पर गीतकार विक्की नागर, पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल और लेखक पी के गुप्ता भी उपस्थित थे।
आरजे आरती ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में शानदार एंकरिंग की। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक/संचालक डॉ कृष्णा चौहान ने अतिथियों को भगवद्गीता भी भेंट की। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like