GMCH STORIES

बोल्ड और बेबाक टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का प्राइम वीडियो ने किया ऐलान

( Read 12300 Times)

23 Jul 25
Share |
Print This Page

बोल्ड और बेबाक टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का प्राइम वीडियो ने किया ऐलान

देश का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन प्राइम वीडियो ने अपने अपकमिंग ओरिजिनल टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के प्रोडक्शन की शुरुआत का ऐलान कर दिया है। इस टॉक शो की होस्ट और हेड अभिनेत्री काजोल और ट्विंकल खन्ना हैं, जो अपने दमदार और दिलचस्प अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ये बोल्ड, बेबाक और मजेदार टॉक शो जल्द ही प्रीमियर होगा, जिसे 'बनिजेय एशिया' प्रोड्यूस कर रहा है। बॉलीवुड के बड़े सितारों और इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियों से सजी गेस्ट लिस्ट के साथ टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल एक ऐसा टॉक शो बनने जा रहा है, जो सबसे ग्लैमरस रेड कार्पेट को भी पीछे छोड़ देगा। यह शो बोल्ड, शानदार और बिना किसी झिझक के बिल्कुल अनफिल्टर्ड अंदाज में आपके सामने होगा, जिसमें दोनों होस्ट्स की जबरदस्त एनर्जी के साथ आपको सबसे दिलचस्प मुद्दों पर उनका बेबाक नजरिया देखने को मिलेगा।
प्राइम वीडियो (इंडिया) के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल माधोक ने कहा “हम 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। यह एक ऐसा टॉक शो है, जो पहली बार दो सबसे तेज़ और दमदार आवाज़ों के साथ इस जॉनर को नए सिरे से पेश करेगा।" उन्होंने आगे कहा, “गेस्ट लिस्ट में चार्मिंग सेलिब्रिटीज के साथ काजोल और ट्विंकल अपनी खास हाज़िरजवाबी, तड़कते-भड़कते अंदाज़ और बेहतरीन सोच के साथ ऐसी दिलचस्प बातचीत लेकर आएंगी, जो मजेदार, बेबाक और बिना किसी हिचक के होगी। 'बनिजेय एशिया' के साथ मिलकर हम अपने दर्शकों के लिए कुछ ऐसा क्रिएट कर रहे हैं, जो बोल्ड, नया और यादगार साबित होगा।”


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like