मुंबई । बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की फिल्म ‘सनक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है । विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सनक को लेकर चर्चा में हैं। सनक का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। फिल्म में विद्युत जोरदार एक्शन दृश्य करते हुए नजर आएंगे। फिल्म सनक का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दर्शकों को हाई–ऑक्टेन एक्शन और झकझोर देने वाले ड्रामे की एक झलक दी गयी है। अपने प्रियजन को एक उच्च जोखिम वाली स्थिति से बचाने के लिए लड़ते हुए‚ हम विद्युत को इस धमाकेदार ट्रेलर में कुछ अलग करते हुए देख सकते हैं ।