JISO में एक नई ऊर्जा, एक नया नेतृत्व! श्री निलेश सुराना जैन ने JISO के राष्ट्रीय मंत्री पद का गरिमामय पदभार, माननीय श्री K.K. तातेड़ के करकमलों द्वारा ससम्मान ग्रहण किया।*
इस विशेष अवसर पर JISO टीम को माननीय श्री K.K. तातेड़ साहब का सम्मान करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।
उनका निरंतर मार्गदर्शन और सुझाव सदैव हमें सशक्त दिशा प्रदान करते हैं।
इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायक समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे JISO के संस्थापक चेयरमैन – श्री सुरेश पुनमिया, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री – श्री प्रशांत जावेरी
JISO जीवदया प्रेमी – श्री धीरज बालदिया
हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री निलेश सुराना का नेतृत्व JISO को नई दिशा, नई ऊर्जा और ऊँचाइयों की ओर अग्रसर करेगा।
JISO – एक नई सोच, एक मजबूत आवाज़!