GMCH STORIES

सालवी (बुनकर) समाज चुनाव 12 अक्टूबर को, नारायणलाल सलाया ने  पेश की दावेदारी

( Read 10244 Times)

28 Sep 25
Share |
Print This Page

सालवी (बुनकर) समाज चुनाव 12 अक्टूबर को, नारायणलाल सलाया ने  पेश की दावेदारी

उदयपुर। सालवी (बुनकर) समाज की केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद हेतु चुनाव 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आयोजित होंगे। चुनाव प्रक्रिया श्रीनाथ समिति भवन, सुन्दरवास, उदयपुर में प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक गुप्त मतदान प्रणाली द्वारा संपन्न होगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन 24 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक भरे जाएंगे, नाम वापसी की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तय है। अध्यक्ष पद हेतु 51,000 रुपये तथा सचिव व कोषाध्यक्ष पद हेतु 21,000 रुपये नामांकन पत्र के साथ जमा करवाना अनिवार्य है। मतदान के लिए मतदाताओं को मान्य पहचान पत्र लाना होगा।
इसी क्रम में रविवार को नारायणलाल सलाया ने चुनाव कार्यालय से नामांकन फार्म प्राप्त कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजनों और युवाओं ने उनका साथ दिया।
फॉर्म लेने के बाद सलाया ने कहा कि— "यह किसी चोखला विशेष का नहीं बल्कि पूरे समाज का चुनाव है। समाज के बुजुर्गों, युवाओं और शिक्षाविदों के निवेदन पर तथा किशनपोल नवयुवक मंडल की सहमति से मैंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। मेरे इष्ट देव और गुरु राड़ाजी बावजी के आशीर्वाद से मैं सभी चौखलों के समाजबंधुओं से आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूँ।"
मुख्य चुनाव अधिकारी शंकरलाल सोनार्थी (सेवानिवृत्त SDM) की देखरेख में संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न कराई जाएगी। चुनाव परिणाम की घोषणा 12 अक्टूबर को मतगणना के तुरंत बाद की जाएगी।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like