उदयपुर। भारत की अग्रणी एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी फिज़िक्सवाला (PW) ने PWNSAT 2025 (PhysicsWallah National Scholarship cum Admission Test) के चौथे संस्करण की घोषणा की है। यह स्कॉलरशिप परीक्षा NEET-UG और IIT-JEE की तैयारी कर रहे छात्रों को आर्थिक सहायता और गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
यह घोषणा उदयपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान की गई, जिसमें राजस्थान के PW रीजनल हेड, PW विद्यापीठ उदयपुर के सेंटर हेड, और बिज़नेस हेड ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में शहर के कई प्रमुख विद्यालयों के प्राचार्य भी उपस्थित रहे।
PW के संस्थापक, CEO और प्रमुख शिक्षक अलख पांडे ने कहा कि – "कई छात्र अपनी क्षमता के बावजूद केवल आर्थिक बाधाओं के कारण पीछे रह जाते हैं। PWNSAT 2025 के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर बच्चे को उसके सपनों को साकार करने का समान अवसर मिले।"
PWNSAT 2025 परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित होगी:
🔹 ऑनलाइन परीक्षा – 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक
🔹 ऑफलाइन परीक्षा – 5 और 12 अक्टूबर 2025 को, PW के सभी विद्यापीठ एवं पाठशाला सेंटर्स पर
📌 रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है और
📢 परीक्षा का परिणाम 25 अक्टूबर 2025 को जारी किया जाएगा।
यह पहल उन छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो सीमित संसाधनों के बावजूद डॉक्टर या इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं।