
डूंगरपुर | आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा की अनुशंषा पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से डूंगरपुर जिले में 6 सामुदायिक भवनों के 46.70 लाख की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
विभाग के आयुक्त भवानी सिंह देथा ने बताया कि आसपुर पंचायत समिति के रामा व धाणी कटारा के लिए 6.13-6.13 लाख, गणेशपुर के लिए 6 लाख, चूण्डियावाड़ा के लिए 7.04 लाख व पूंजपुर के लिए 10.70 तथा साबला में तालौरा चैराहे के समीप सामुदायिक भवन के लिए 10.70 लाख रुपयों की स्वीकृति दी गई है। इस कार्य के लिए कार्यकारी एजेन्सी स्वच्छ परियोजना को नियुक्त किया गया है।
Source :