GMCH STORIES

न्यू सीकर एकेडमी स्कूल कुंभा नगर में थैलेसीमिया पर हुई कार्यशाला

( Read 6505 Times)

04 Dec 19
Share |
Print This Page
न्यू सीकर एकेडमी स्कूल कुंभा नगर में थैलेसीमिया पर हुई कार्यशाला

चित्तौड़गढ़ के उप नगरीय क्षेत्र कुंभा नगर क्षेत्र में स्थित न्यू सीकरएकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्योति नगर कुंभा नगर कि परिसर में शिक्षाविभाग द्वारा निर्देशित थैलेसीमिया से संबंधित जागरूकता की कार्यशाला संपन्न हुई जो आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन के तत्वावधान में कार्यशाला का निष्पादन हुआ संस्थान के संस्थापक सुनील ढीली वाल ने बताया कि यह अभियान विभागीय कार्यक्रम के तहत तुलसी फाउंडेशन को दिया है जिसके तहत थैलेसीमियाके प्रति जागरूकता एवं यह बीमारी नहीं हो एवं निरोगी जीवन यापन किस प्रकारकिया जाए उस पर विस्तार रूप से बताया गया इसी क्रम में संस्थान की नगरसंयोजिका पूर्णिमा मेहता ने विस्तार से जानकारी देते हुए रोग की वंशानुगतके बारे में अवगत कराया तथा यह रोग किस प्रकार पीढ़ी दर पीढ़ी प्रसारित होता है उसके बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए यह रोग संतति में नहीं होइसका उपाय भी बताया आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ के सचिव अशोक जी तनेजा ने इसके प्रति जागरूकता रखने हेतु पीढ़ी से और विद्यार्थियोंसे आव्हान किया कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापितकरते हुए संस्थान निदेशक डॉ प्रहलाद शर्मा ने बताया कि थैलेसीमिया एकवंशानुगत रोग है जो अगर माता-पिता में इसके जीन उपस्थित होते हैं तो यह जीनसंतति में प्रसारित हो जाते हैं एवं संतति रोग ग्रस्त हो जाती हैं तथा इसबीमारी के दौरान रुधिर के कोशिकाओं का परिपक्व नहीं होता है तथा रोगी को हरमहीने रुधिर चढ़ाना पड़ता है अन्यथा जीवन सफल नहीं हो पाता है और रोगी कीमृत्यु हो जाती है अतः इससे बचने के लिए संस्थान द्वारा जो विभिन्न उपाय बताए गए हैं उन्हें अपनाना चाहिए कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रधानाचार्य बजरंग लाल,उपप्रधानाचार्य आशीष जांगिड़,, नीता भट्ट,नगेंद्र ढाका , राजकुमार चौधरी,राजपाल वर्मा,योगेश तिवाड़ी , सुरेश कुल्हरी,अशोक वर्मा ,संदीप शेखावत , मुकेश भार्गव ,मीना पारिक ,नितेश गोयर ,कालूराम सैनी, कमल कुमार ,सुमन पंचोली ,  ओजेश कुमार ,गौरव दूत , महेश कुमार , शिवराज कुमार मनीष कुमार ,इत्यादि अध्यापक/अध्यापिका उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन राजकुमार चौधरी ने किया|


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like