न्यू सीकर एकेडमी स्कूल कुंभा नगर में थैलेसीमिया पर हुई कार्यशाला

( 6496 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 19 05:12

न्यू सीकर एकेडमी स्कूल कुंभा नगर में थैलेसीमिया पर हुई कार्यशाला

चित्तौड़गढ़ के उप नगरीय क्षेत्र कुंभा नगर क्षेत्र में स्थित न्यू सीकरएकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्योति नगर कुंभा नगर कि परिसर में शिक्षाविभाग द्वारा निर्देशित थैलेसीमिया से संबंधित जागरूकता की कार्यशाला संपन्न हुई जो आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन के तत्वावधान में कार्यशाला का निष्पादन हुआ संस्थान के संस्थापक सुनील ढीली वाल ने बताया कि यह अभियान विभागीय कार्यक्रम के तहत तुलसी फाउंडेशन को दिया है जिसके तहत थैलेसीमियाके प्रति जागरूकता एवं यह बीमारी नहीं हो एवं निरोगी जीवन यापन किस प्रकारकिया जाए उस पर विस्तार रूप से बताया गया इसी क्रम में संस्थान की नगरसंयोजिका पूर्णिमा मेहता ने विस्तार से जानकारी देते हुए रोग की वंशानुगतके बारे में अवगत कराया तथा यह रोग किस प्रकार पीढ़ी दर पीढ़ी प्रसारित होता है उसके बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए यह रोग संतति में नहीं होइसका उपाय भी बताया आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ के सचिव अशोक जी तनेजा ने इसके प्रति जागरूकता रखने हेतु पीढ़ी से और विद्यार्थियोंसे आव्हान किया कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापितकरते हुए संस्थान निदेशक डॉ प्रहलाद शर्मा ने बताया कि थैलेसीमिया एकवंशानुगत रोग है जो अगर माता-पिता में इसके जीन उपस्थित होते हैं तो यह जीनसंतति में प्रसारित हो जाते हैं एवं संतति रोग ग्रस्त हो जाती हैं तथा इसबीमारी के दौरान रुधिर के कोशिकाओं का परिपक्व नहीं होता है तथा रोगी को हरमहीने रुधिर चढ़ाना पड़ता है अन्यथा जीवन सफल नहीं हो पाता है और रोगी कीमृत्यु हो जाती है अतः इससे बचने के लिए संस्थान द्वारा जो विभिन्न उपाय बताए गए हैं उन्हें अपनाना चाहिए कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रधानाचार्य बजरंग लाल,उपप्रधानाचार्य आशीष जांगिड़,, नीता भट्ट,नगेंद्र ढाका , राजकुमार चौधरी,राजपाल वर्मा,योगेश तिवाड़ी , सुरेश कुल्हरी,अशोक वर्मा ,संदीप शेखावत , मुकेश भार्गव ,मीना पारिक ,नितेश गोयर ,कालूराम सैनी, कमल कुमार ,सुमन पंचोली ,  ओजेश कुमार ,गौरव दूत , महेश कुमार , शिवराज कुमार मनीष कुमार ,इत्यादि अध्यापक/अध्यापिका उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन राजकुमार चौधरी ने किया|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.