उदयपुर। महाराज कुंवर सुल्तानसिंहजी सरदारसिंहजी सगसजी बावजीराज महाशक्तिपीठ, गोवर्धन्निलास के साधक कुंवरविजयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि सम्पूर्ण देश-प्रदेश-शहर में निरंतर बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण खतरे व केन्द्र-प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा लागू निषेधाज्ञा, कन्टेन्टमेन्ट कफ्र्यू जैसी पाबन्दियों व गाइड़ लाइन की पालना करते हुए सगजी बावजीराज मेवाड़ का जन्मोत्सव आगामी शुक्रवार 24 जुलाई 2020 को सांकेतिक सेवा पूजा-अर्चन के साथ शान्ति व सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा।
इस दौरान स्थ्ज्ञानक पर आमजन सार्वजनिक दर्शनार्थियों की आवाजाही व परसाद वितरण व नकद राशि चढ़ावें पर प्रतिबंध रहेगा। सभी दशर््नार्थियों से विनम्र अपील है कि वो शहर की हालत परिस्थितियों को ध्यान में रखकर इस बार अपने घर-परिवार में सामाजिक दूरी की पालना करते हुए बिना भीड़-भाड़ के बावजीराज का जन्मोत्सव मनाकर शहरवासी सरकार प्रशासन को पूरा सहयोग करे। जो दर्शनार्थी स्वेच्छा से नकद राशि चढ़ावा चढ़ाना चाहे वो जिला कलेक्टर सरकारी सहायता कोष में जमा करावे ताकि कोराना पीडि़तों की मदद की जा सकें।