उदयपुर। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने पत्र लिखकर भारत सरकार की माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा होटल उद्योग पर जीएसटी दर को 5% करने के निर्णय का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुऐ बताया कि यह कदम पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र को प्रोत्साहित करेगा और गुणवत्तापूर्ण होटल आवास मध्यम वर्ग एवं घरेलू पर्यटकों के लिए और अधिक सुलभ हो सकेगा।
बताया कि यद्यपि दरों में कमी उद्योग के लिए राहतकारी है, परंतु 5% जीएसटी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ न मिलने से होटलों की वास्तविक लागत में कमी नहीं आ पायेगी। होटल व्यवसाय में बिजली, रखरखाव, खाद्य-पेय पदार्थ, फर्नीचर एवं अन्य सेवाओं पर जीएसटी का भुगतान किया जाता है, जिसका समायोजन संभव नहीं होने से उद्योग पर अतिरिक्त कर बोझ पडेगा। और प्रतिस्पर्धात्मकता प्रभावित हो सकती है।
पत्र में माँग कि होटल उद्योग को 5% जीएसटी दर के साथ इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) सुविधा भी प्रदान की जाए। इससे उद्योग की लागत संरचना संतुलित होगी और पर्यटन क्षेत्र में दीर्घकालिक निवेश एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।