उदयपुर, “किसी भी मैन्युफैक्चरिंग इण्डस्ट्री के लिये आॅटोमेशन करना अनिवार्य है। आधुनिक तकनीक एवं कुशल प्रबन्धन के बलबूते पर मैसर्स टेम्पसन्स इंस्ट्रूमेन्ट्स को थर्मो कपल एवं टेम्परेचर सेन्सिंग मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में देश की टाॅप इण्डस्ट्री में शुमार है।“
उपरोक्त विचार श्री आर्यन राठी ने व्यक्त किये।
उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की ओर से आयोजित “आओ फैक्ट्री देखें“ श्रंृखला के अन्तर्गत आज यूसीसीआई के सदस्यों ने पायरोटेक - टेम्पसन्स ग्रुप की औद्योगिक इकाई मैसर्स टेम्पसन्स इंस्ट्रूमेन्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया । कार्यक्रम का संयोजन यूसीसीआई की मेम्बरशिप एंगेजमेन्ट सब-कमेटी की चेयरपर्सन श्रीमति हसीना चक्कीवाला द्वारा किया गया।
फैक्ट्री विजिट के दौरान टेम्पसन्स इंस्ट्रूमेन्ट्स इकाई के प्रबन्ध निदेशक श्री वी.पी. राठी एवं निदेशक श्री विनय राठी ने प्रतिभागी उद्यमियों को कम्पनी की मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस, क्वालिटी कन्ट्रोल, एच.आर. मैनेजमेन्ट, आर एण्ड डी आदि विधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कम्पनी के मैनेजमेन्ट की तीसरी पीढी के निदेशक श्री आर्यन राठी ने बताया कि वर्ष 1976 में इंजीनियरिंग काॅलेज में सहपाठी रहे चार मित्रों श्री पी.एस. तलेसरा, श्री वी.पी. राठी, श्री सी.पी. तलेसरा एवं श्री एन.के. पाण्डे द्वारा श्री पायरोटेक ग्रुप की नींव रखी गई। वर्ष 1985 में टेम्पसन्स की स्थापना की गई जिसकी वर्तमान में सात अलग-अलग यूनिट कार्य कर रही हैं। इसमें मुख्य रुप से थर्मो कपल, टेम्परेचर सेन्सिग डिवाईस निर्माण आदि का कार्य मुख्य रुप किया जाता है। साथ ही केबल, थर्मो हीटर, इलैक्ट्राॅनिक्स आदि का निर्माण भी किया जाता है। भारतीय सेना, रिफायनरी, अनुसन्धान केन्द्रों के अलावा देश में प्रमुख संस्थानों में इन उपकरणों की सप्लाई की जा रही है। अभी वर्तमान में दुनिया की पन्द्रह देशों में इनका उत्पादन किया जा रहा है।
साथ ही तेरह उपकरणों का पेटेन्ट पंजीकरण भी टेम्पसन्स द्वारा किया गया है तथा पैंतीस अन्य उपकरणों पर भी रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट का कार्य जारी है। टेम्पसन्स द्वारा अन्य कई देशों में भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित की गई हैं जिनके उत्पाद दुनिया के कई देशों में निर्यात किये जा रहे हैं।
फैक्ट्री विजिट में अध्यक्ष श्री मनीष गलुण्डिया, मानद महासचिव श्री आशीष छाबडा, सुश्री मीनाक्षी, श्री प्रशान्त जैन, श्री पंकज माण्डावत, श्री तेजसिंह मोदी, श्री गजेन्द्र जोधावत आदि के अलावा बडी संख्या में युवा सदस्यों ने भाग लिया।
सब कमेटी की चेयरपर्सन श्रीमति हसीना चक्कीवाला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अपने उंचे मानकों एवं उच्च क्वालिटी मैनेजमेन्ट के लिए मैसर्स टेम्पसन्स इंस्ट्रूमेन्ट्स को दो बार यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड प्राप्त हो चुका है।