GMCH STORIES

रिलायंस जियो ने माउंट आबू में शुरू की ट्रू 5जी और ब्रॉडबैंड सेवाएं

( Read 3672 Times)

30 Jul 25
Share |
Print This Page
रिलायंस जियो ने माउंट आबू में शुरू की ट्रू 5जी और ब्रॉडबैंड सेवाएं

माउंट आबू (सिरोही): रिलायंस जियो, जो दुनिया का सबसे बड़ा निजी मोबाइल डेटा नेटवर्क है, ने माउंट आबू में अपनी उन्नत ट्रू 5जी और ब्रॉडबैंड सेवाओं की शुरुआत कर दी है। इस अवसर पर बुधवार को माउंट आबू में एक उद्घाटन समारोह और बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के स्टेट बिजनेस हेड श्री सूरज साहा, सेल्स एवं डिस्ट्रीब्यूशन हेड श्री
समीक सेनगुप्ता सहित जियो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस लॉन्च के साथ माउंट आबू के निवासी, व्यवसायी और पर्यटक अब स्टैंड-अलोन ट्रू 5जी और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे — जो अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट, कम लेटेंसी और निर्बाध डिजिटल अनुभव प्रदान करती हैं। ये सेवाएं पर्यटन, ऑनलाइन शिक्षा, दूरस्थ स्वास्थ्य सेवा, ई-कॉमर्स और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में नई डिजिटल संभावनाएं खोलेंगी। गुजरात जैसे पड़ोसी राज्यों से आने वाले पर्यटक अब निर्बाध 5जी कनेक्टिविटी का आनंद ले सकेंगे, जिससे वीडियो कॉल, रीयल-टाइम नेविगेशन, स्ट्रीमिंग और अन्य डिजिटल सेवाएं पहले से कहीं अधिक सहज होंगी। जियो भारत का एकमात्र ऑपरेटर है जिसके पास 700 मेगाहर्ट्ज लो-बैंड स्पेक्ट्रम है, जिससे घरों और दूरस्थ क्षेत्रों में भी गहराई तक नेटवर्क कवरेज सुनिश्चित होती है। कैरियर एग्रीगेशन तकनीक के साथ यूजर्स को भवनों के अंदर भी बेहतर 5जी प्रदर्शन का अनुभव मिलेगा। राजस्थान में जियो ट्रू 5जी सेवाएं अब जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा और अब माउंट आबू सहित प्रमुख शहरों में उपलब्ध हैं। राज्य भर में 10,500 से अधिक 5जी टावरों के साथ, जियो अपने निकटतम प्रतिस्पर्धी के 7,000 टावरों की तुलना में स्पष्ट बढ़त बनाए हुए है, जो 41 जिला मुख्यालयों में फैले हुए हैं। 2 जीबी/प्रतिदिन या उससे अधिक डेटा वाले सभी प्लान्स पर ग्राहकों को अनलिमिटेड ट्रू 5जी सेवा मिलती है। लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स ₹198 (14 दिन) और ₹349 (28 दिन) से शुरू होते हैं। जियो देश के हर कोने को अगली पीढ़ी की डिजिटल कनेक्टिविटी से सशक्त बनाने के अपने संकल्प पर कायम है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like