मैन्युफैक्चरिंग इण्डस्ट्री द्वारा ही देश का विकास सम्भव: प्रशान्त सिन्हा
उदयपुर, । “किसी भी देश का औद्योगिक एवं विकास वहां की मैन्युफैक्चरिंग इण्डस्ट्री पर निर्भर है। देश की मैन्युफैक्चरिंग इण्डस्ट्री को प्रोत्साहन प्रदान करने तथा नये रोजगार सृजन के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरु की है। “
उपरोक्त जानकारी श्री प्रशान्त कुमार सिन्हा ने यूसीसीआई में दी।
उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन के पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एवं राज्य कर्मचारी बीमा निगम के अधिकारियों के साथ एक परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में अध्यक्ष श्री मनीष गलुण्डिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पी.एफ. एवं ई.एस.आई.सी. योजनाएं नियोक्ता एवं कार्मिक दोनों के हित में है।
कार्यक्रम पी.एफ. विभाग के श्री जी.एल. नागदा ने पावर पाॅईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से पी.एफ. विभाग द्वारा जारी प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही प्रवर्तन अधिकारी श्री प्रेमचन्द देशान्तरी ने प्रतिभागियों को उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये पी.एफ. विभाग के पोर्टल पर जाकर आॅनलाईन पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी दी।पी.एफ. विभाग के आयुक्त श्री प्रशान्त कुमार सिन्हा ने प्रतिभागियों के साथ खुली परिचर्चा के दौरान सम्भाग के उद्यमियों से योजना के तहत नये रोजगार सृजन के माध्यम से देश के विकास में भागीदार बनने का आव्हान किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में ई.एस.आई.सी. विभाग के सहायक निदेशक श्री निखिल कुमार ने पावर पाॅईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विभाग द्वारा जारी की गई एस.पी.आर.ई.ई. 2025 योजना के बारे में जानकारी दी।
खुली परिचर्चा के दौरान ई.एस.आई.सी. विभाग के सहायक निदेशक श्री निखिल कुमार एवं उप-निदेशक श्री दीपक कुमार मीणा ने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री हिमान्शु गोठवाल भी उपस्थित थे।
का संचालन यूसीसीआई की पी.एफ./ई.एस.आई.सी. सब-कमेटी के को-चेयरमैन श्री अनिल मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से आये लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अन्त में यूसीसीआई की पी.एफ./ई.एस.आई.सी. सब-कमेटी के चेयरमैन श्री वी.पी. राठी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।