GMCH STORIES

युवाओं में अंतरराष्ट्रीय स्वादों की बढ़ती रुचि के बीच डोरीटोज़ ने भारत में लॉन्च किए दो नए ग्लोबल फ्लेवर

( Read 2115 Times)

17 Jul 25
Share |
Print This Page

युवाओं में अंतरराष्ट्रीय स्वादों की बढ़ती रुचि के बीच डोरीटोज़ ने भारत में लॉन्च किए दो नए ग्लोबल फ्लेवर

 

नई दिल्ली, भारत का स्नैकिंग बाजार तेज़ी से बदल रहा है, खासतौर पर शहरी और युवा उपभोक्ताओं के बीच। Mintel की रिपोर्ट “Salty Snacks – Indian Consumer – 2024” के अनुसार, बड़ी संख्या में भारतीय उपभोक्ता लगातार कुछ नया — फ्लेवर या खाना — आज़माना चाहते हैं। इस बीच स्नैक ब्रांड Doritos ने भारत में अपने दो लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय फ्लेवर – Cool Ranch और Jalapeño Salsa Mexicana लॉन्च किए हैं। यह कदम भारत में ऐसे उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर उठाया गया है जो नए स्वाद और ग्लोबल अनुभवों की तलाश में हैं।

Cool Ranch एक हल्का क्रीमी और हर्ब वाला स्वाद देता है, जबकि Jalapeño Salsa Mexicana तीखा और चटपटा है। दोनों को भारतीय स्वादों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, साथ ही डोरीटोज़ की जानी-पहचानी क्रंच भी बनी रहती है।

आस्था भसीन, कैटेगरी लीड, डोरीटोज़, पेप्सिको इण्डिया ने कहा: “आज के उपभोक्ता नए और अंतरराष्ट्रीय स्वादों की तलाश में रहते हैं, लेकिन उन्हें भारतीय टच भी चाहिए। यही सोचकर हमने दो लोकप्रिय ग्लोबल फ्लेवर भारत में पेश किए हैं, ताकि लोगों को कुछ नया, लेकिन उनसे जुड़ा हुआ अनुभव मिल सके।”

इसके साथ ही डोरीटोज़ ने कुछ मज़ेदार डिजिटल वीडियो भी जारी किए हैं, जिनमें दिखाया गया है कि कोई व्यक्ति फ्लेवर की खुशबू या क्रंच देखकर कंट्रोल नहीं कर पाता और शूटिंग के बीच ही चिप्स उठाकर भाग जाता है। इन वीडियो का मकसद यह दिखाना है कि ये फ्लेवर इतने लाजवाब हैं कि इंतज़ार नहीं होता।

ये नए फ्लेवर अब चुनिंदा मेट्रो शहरों में INR 20 और INR 50 की कीमत पर आधुनिक रिटेल, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like