विश्व विख्यात डीजे एवं प्रोड्यूसर आरमिन वैन बुरेन ने की ‘साउंड ऑफ स्टिंग’ की पहचान! 2025 एफ2 मोनैको ग्रां प्री विजेता कुश मैनी और 2009 के एफ1 वर्ल्ड चैंपियन जेनसन बटन भी बने इस खास चर्चा का हिस्सा, दोनों विजेताओं ने बताया कि यह वही आवाज है, जिसे दुनियाभर में फैन्स सुनना पसंद करते हैं
पेप्सिको की इलेक्ट्रिफाइंग एनर्जी ड्रिंक स्टिंग एनर्जी ने ऑफिशियल एनर्जी ड्रिंक पार्टनर के तौर पर आधिकारिक रूप से फॉर्मूला 1 की तेजी से दौड़ती दुनिया में कदम रख दिया है। आधिकारिक घोषणा से पहले ही यह साझेदारी फैन्स के बीच चर्चा की विषय बन गई थी। इस चर्चा का आधार बनी वायरल हुई एक खास आवाज। यह आवाज ट्रैक से लेकर स्क्रीन्स तक, दुनियाभर में हर जगह छाई हुई है।
फॉर्मूला 1 जैसे स्पोर्ट में प्रशंसक हर छोटी से छोटी बात पर ध्यान देते हैं। इन्हीं बारीकियों के बीच स्टिंग एनर्जी ने इस स्पोर्ट के सबसे खास पहलू यानी आवाज (साउंड) के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। 23 मई, 2025 को विश्व विख्यात डीजे एवं प्रोड्यूसर आरमिन वैन बुरेन ने एक चौंकाने वाली खोज करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने ‘साउंड ऑफ स्टिंग’ (स्टिंग की आवाज) पर ध्यान दिलाया, जो एफ1 इंजन की आवाज से मेल खाती है। रेस रिकॉर्डिंग से ऑडियो लेयर को आइसोलेट करते हुए आरमिन ने इसकी म्यूजिक की खास आवाज और इंजन पिच के बीच विशेष समानता का अनुभव किया। उनकी पोस्ट ने दुनियाभर में फैन्स, क्रिएटर्स और यहां तक कि एफ1 के दिग्गजों को भी आकर्षित किया। इसी के साथ चर्चा का विषय बन गई स्टिंग एनर्जी। स्टिंग एनर्जी ने फॉर्मूला 1 से पहले से किसी जुड़ाव के बिना ही फैन्स के बीच अपनी पहचान कायम कर दी।
इस साउंड ऑफ स्टिंग को लेकर लोगों के उत्साह में फॉर्मूला 1 लीजेंड जेनसन बटन और 2025 एफ2 मोनैको ग्रां प्री विजेता कुश मैनी भी जुड़ गए। अपनी उत्साही प्रतिक्रियाओं के साथ उन्होंने चर्चा को और रोचक बना दिया। उन्होंने भी स्टिंग एनर्जी और फॉर्मूला 1 की खास आवाज में समानता की बात स्वीकार की। इन दोनों दिग्गजों की प्रतिक्रिया ने लोगों को इस समानता को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया, जबकि कई लोग इसे सिर्फ संयोग मान रहे थे।
किसी आधिकारिक घोषणा या क्लियर ब्रांडिंग के बिना ही लोग सोचने लगे थे कि क्या स्टिंग एनर्जी अब फॉर्मूला 1 का हिस्सा बन गई है? इस चर्चा को तब नई ऊंचाई मिली, जब मोनैको ग्रां प्री के दौरान दुनियाभर से एफ1 फैन्स एवं इन्फ्लूएंसर्स ने रेस की रिकॉर्डिंग की और रियल टाइम में इस बात की पुष्टि की कि बेशक स्टिंग एनर्जी की आवाज फॉर्मूला 1 के ट्रैक पर इंजन की दमदार आवाज जैसी ही है।
इस खास खोज को लेकर प्रतिष्ठित डीजे एवं रिकॉर्ड प्रोड्यूसर आरमिन वैन बुरेन ने कहा, ‘मैं एफ1 का पुराना प्रशंसक रहा हूं। एक प्रशंसक के तौर पर मैं अपने स्टूडियो में कुछ इंजन साउंड्स को सुन रहा था, उसी दौरान मेरा ध्यान एक फ्रिक्वेंसी पर गया, जो काफी हद तक ‘स्टिंग’ जैसी थी। पहले मुझे लगा कि यह कोई संयोग होगा, लेकिन जितना ज्यादा मैं सुनता गया, उतनी ज्यादा समानता अनुभव होती गई। यह घटना हमें याद दिलाती है कि कई बार हमें बहुत अप्रत्याशित जगहों से प्रेरणा मिल जाती है। कभी-कभी रेसिंग ट्रैक भी म्यूजिक के लिए प्रेरणा का काम कर सकती है।’
2009 एफ1 वर्ल्ड चैंपियन ड्राइवर जेनसन बटन ने कहा, ‘गैरेज से लेकर पोडियम तक, मैंने अपनी पूरी जिंदगी फॉर्मूला 1 के आसपास बिताई है और मुझे लगता है कि मैंने इस खेल के हर पहलू का अनुभव लिया है। लेकिन, जब आरमिन ने उस इंजन क्लिप को पोस्ट किया और उस खास आवाज की ओर ध्यान दिलाया, तो मैं सच में चौंक गया। मैंने इसे दोबारा सुना और सच में यह वही आवाज थी। यह स्पष्ट रूप से ‘स्टिंग’ की आवाज थी। यह अनूठी बात है और सच में एक शानदार बात भी है कि कैसे कभी-कभी कुछ बहुत जानी-पहचानी सी आवाज हमारे सामने होती है, लेकिन हमारा उस पर ध्यान नहीं जाता है। एक बार जैसे ही आप उस आवाज को सुन लेते हैं, तो चाहकर भी उसकी अनदेखी नहीं कर सकते।’
पेप्सिको के इंटरनेशनल बेवरेजेज, एनर्जी की वीपी मार्केटिंग वंदिता पांडे ने इसे लेकर कहा, ‘कभी-कभी ब्रांड का सबसे खास पल तैयार नहीं किया जाता, बल्कि खोजा जाता है। यह सिर्फ किसी कैंपेन की लॉन्चिंग का हिस्सा नहीं, यह उन आवाजों को सुनने की कोशिश है, जिन्हें फैन्स महसूस करते हैं। हमारी साझेदारी सामान्य स्पॉन्सरशिप से अलग एक सोनिक अलाइनमेंट (आवाज में एकरूपता) है। स्टिंग एनर्जी ने सिर्फ फॉर्मूला 1 से हाथ नहीं मिलाया है, बल्कि बताया है कि स्टिंग हमेशा से इसका हिस्सा रही है। उस रोमांच और उस आवाज में स्टिंग की मौजूदगी रही है और अब दुनिया ने भी इसे जान लिया है। फैन्स के शानदार अनुभवों की उम्मीद के साथ ब्रांड ने आधिकारिक रूप से ट्रैक पर कदम रख दिया है।’
फॉर्मूला 1 के डायरेक्टर ऑफ कॉमर्शियल पार्टनरशिप्स जॉनी हॉवर्थ ने कहा, ‘फॉर्मूला 1 हमेशा से सिर्फ स्पीड नहीं, बल्कि इमोशन, एनर्जी और उस खास एहसास की बात रही है, जिसे हर रेस में अनुभव किया जाता है। स्टिंग एनर्जी के साथ यह साझेदारी एक ताजगीभरे और रचनात्मक तरीके से उस एनर्जी की दुनिया में कदम रखती है। यह पावर ऑफ साउंड का जश्न है और साथ ही जश्न है इस बात का कि कैसे संस्कृति और खेल नए रोमांचक तरीके से एक-दूसरे से मिल सकते हैं।’
इस साझेदारी के साथ स्टिंग एनर्जी अब इमर्सिव ब्रांड एक्सपीरियंस, को-ब्रांडेड प्रोडक्ट्स, ऑन-पैक प्रमोशन और डिजिटल स्टोरीटेलिंग के माध्यम से 21 रेस में फैन्स के एक्सपीरियंस को सुपरचार्ज करेगी। स्पॉन्सरशिप के पारंपरिक तरीकों को पीछे छोड़ते हुए स्टिंग एनर्जी ने इस गठजोड़ में ऐसे खास तरीके से कदम रखा है, जो सिर्फ स्टिंग एनर्जी ही कर सकती है। वह तरीका है ‘पावर ऑफ साउंड’ के साथ कदम रखने का। इस स्पोर्ट में ऑडियो ही इमोशन, फिजिक्स और एड्रनलिन (उत्साहित करने देने वाला) है और स्टिंग एनर्जी ने अपनी इसी आवाज से इस खास अनुभव को साझा किया है। इस साझेदारी के तहत स्टिंग एनर्जी इमर्सिव ब्रांड एक्टिवेशन, को-ब्रांडेड प्रोडक्ट्स, ऑन-पैक प्रमोशन और डिजिटल स्टोरीटेलिंग के माध्यम से फैन्स के एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई देगी।
पेप्सिको ने आज फॉर्मूला 1 की ऑफिशियल एनर्जी ड्रिंक के रूप में स्टिंग एनर्जी को लेकर ऐतिहासिक मल्टी ईयर ग्लोबल पार्टनरशिप (एक साल से अधिक की वैश्विक साझेदारी) की घोषणा की।