GMCH STORIES

जियो ने लॉन्च किया एआई रेडी क्लाउड कंप्यूटर ‘जियो-पीसी’

( Read 4767 Times)

29 Jul 25
Share |
Print This Page
जियो ने लॉन्च किया एआई रेडी क्लाउड कंप्यूटर ‘जियो-पीसी’

नई दिल्ली,  कंप्यूटर की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी, रिलायंस जियो ने नया जियो-पीसी लॉन्च किया है। यह एक क्लाउड बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफ़ॉर्म है। जो आपके घर या दफ्तर में मौजूद टीवी स्क्रीन को पलभर में हाई एंड पर्सनल कंप्यूटर में बदल सकता है। जिन ग्राहकों के पास जियोफाइबर या जियो एयरफाइबर के कनेक्शन हैं, उन्हें जियो-पीसी का इस्तेमाल करने के लिए मंथली प्लान लेना होगा। नए उपयोगकर्ता इस सेवा का एक महीने के लिए मुफ्त उपयोग कर सकेंगे।

क्लाउड कंप्यूटिंग में यह देश का पहला ‘पे-एज़-यू-गो मॉडल’ है, यानी जितना इस्तेमाल करो उतना पेमेंट करो। कंपनी ने इस सेवा के लिए कोई लॉक-इन पीरियड नहीं रखा है। ग्राहक को रखरखाव का खर्च भी नहीं उठाना पड़ता। किसी महंगे हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के अपग्रेड की आवश्यकता भी नहीं होगी। बस प्लग इन करें, साइन अप करें और कंप्यूटिंग शुरू करें।

कंपनी का दावा है कि क्लाउड बेस्ड जियो-पीसी काफी ताकतवर है। इसकी प्रोसेसिंग क्षमता भी शानदार है और यह रोजमर्रा के कामकाज के साथ गेमिंग और ग्राफिक रेंडरिंग जैसे हाई एंड काम भी आसानी से संभाल सकता है। जियो-पीसी जैसी क्षमता वाला कंप्यूटर बाजार में 50 हजार रु से अधिक का मिलता है। दूसरी तरफ जियो-पीसी के प्लान 400 रु प्रतिमाह से शुरू होते हैं। यानी 400 रु प्रतिमाह चुका कर ग्राहक 50 हजार तक की एकमुश्त रकम बचा सकता है। सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को सभी प्रमुख AI टूल्स, एप्लीकेशन और 512 जीबी क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगी।

दुनिया भर के यूजर्स के बीच मशहूर ‘अडोबी एक्सप्रेस’ को जियो-पीसी के ग्राहक मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे। ‘अडोबी एक्सप्रेस’ दरअसल एक डिजाइन और एडिटिंग टूल है। इसके लिए जियो-पीसी ने अडोबी कंपनी के साथ हाथ मिलाया है।

जियो-पीसी को इस्तेमाल भी काफी आसान है। ज्यादातर घरों में जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर का सेट टॉप बॉक्स टीवी से कनेक्ट रहता है। करना बस यह है कि कीबोर्ड और कंप्यूटर माउस के तारों को सीधा जियो सेट टॉप बॉक्स से जोड़ दें। मेन स्क्रीन पर जियो-पीसी ऐप को लॉन्च करें, लॉग इन करें और हो गया जियो-पीसी तैयार।

जियो-पीसी किफायती होने के साथ सुरक्षित कम्प्यूटिंग भी मुहैया कराता है। जियो-पीसी नेटवर्क-स्तरीय सुरक्षा देता है, यह वायरस, मैलवेयर और हैकिंग-प्रूफ है। शॉपिंग, बैंकिंग, ऑनलाइन क्लास, वर्क फ्रॉम होम, फोटो , वीडियो जैसा ग्राहक का पर्सनल डेटा सुरक्षित तरीके से क्लाउड में स्टोर रहता है। जिसे एक क्लिक पर एक्सेस किया जा सकता है। यूजर अपनी जरूरतों और प्लान के हिसाब से जियो-पीसी के क्लाउड स्टोरेज को बढ़ा सकता है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like