GMCH STORIES

बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) चैप्टर-3 की पहली आधिकारिक बैठक सम्पन्न: अंशुल मोगरा

( Read 699 Times)

19 Sep 25
Share |
Print This Page
बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) चैप्टर-3 की पहली आधिकारिक बैठक सम्पन्न: अंशुल मोगरा

उदयपुर। भारत में व्यापार और नेटवर्किंग के नए युग की शुरुआत करते हुए, बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) चैप्टर-3 की पहली आधिकारिक बैठक उदयपुर मैरियट होटल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शहर के प्रमुख उद्यमी एक छत के नीचे आए और अपने व्यावसायिक अनुभवों को साझा किया, जिससे आपसी सहयोग और विकास का एक नया अध्याय शुरू हुआ।

बीसीआई के संस्थापक मुकेश मधवानी ने इस मौके पर कहा कि उदयपुर के उद्यमियों को एक मजबूत मंच प्रदान करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है, जहाँ वे सिर्फ व्यापारिक रिश्ते ही नहीं, बल्कि आपसी विश्वास और सहयोग का एक मजबूत नेटवर्क बना सकें। इस बैठक ने यह साबित कर दिया कि शहर के व्यवसायी एक-दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़ने को लेकर कितने उत्साहित हैं।

मीटिंग को पारंपरिक बैठकों से अलग बनाते हुए, आयोजन समिति ने इसे और भी रोचक और इंटरैक्टिव बनाया था।

अध्यक्ष अंशुल मोगरा ने बताया कि 'बेस्ट इंट्रोडक्शन', 'बेस्ट टेस्टिमोनियल' और 'बेस्ट ड्रेस' जैसे सेगमेंट ने उद्यमियों को न सिर्फ बेहतर ढंग से खुद को प्रस्तुत करने का मौका दिया, बल्कि एक-दूसरे को और करीब से जानने में भी मदद की। यह बैठक सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं थी, बल्कि यह उदयपुर के व्यावसायिक समुदाय के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर बढ़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

इस सफल आयोजन ने उदयपुर के व्यावसायिक परिदृश्य में एक नई उम्मीद जगाई है।

बीसीआई चैप्टर-3 के माध्यम से, उद्यमियों को अब अपने व्यापार को बढ़ावा देने, नए अवसरों की तलाश करने और विश्वसनीय व्यावसायिक संबंध स्थापित करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा।

इस आयोजन समिति में अध्यक्ष अंशुल मोगरा के अलावा, सचिव गगन भट्ट, संयुक्त सचिव रुही सुराना और कोषाध्यक्ष वत्सल्या सोनी भी शामिल थे।

यह बैठक भविष्य में होने वाली कई और सफल नेटवर्किंग इवेंट्स की नींव है।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर अध्यक्ष अंशुल मोगरा, संस्थापक मुकेश माधवानी,सचिव गगन भट्ट, कोषाध्यक्ष वात्सल्य सोनी, संयुक्त सचिव रूही सुराणा, सोनाक्षी जैन, सीए रोनक जैन, आंचल शर्मा, गर्वित सारेगा, तबरेज़ आलम, सीए अंकित जैन, प्रेमलता कुमावत एवं कैलाश गमेती उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like