भीलवाड़ा - आज नई दिशाएं सेवा संस्थान ने अपना तेरवां स्थापना दिवस जायंट्स व लायंस क्लब टेक्सटाइल सिटी के साथ मनाया गया।
नई दिशाएं सेवा संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम जी सोनी ने आज जायंट्स अध्यक्ष अर्चना सोनी, लायंस क्लब अध्यक्ष के.एल. गिरहोत्रा व समाजसेवी सुरेंद्र जैन की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
काउंसलर नरेंद्र सोनी ने बताया कि आज कोटा, अहमदाबाद, दिल्ली, चित्तौड़ के विद्यार्थी आए, जिन्होंने यहां से अपना नशा छोड़ कर अपना जीवन बनाया।
सचिव निशा सोनी के अनुसार एस.के. जैन ने सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति जीवन जीने के बारे में सभी को उत्साहित व प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में केक काटकर आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और नशा मुक्ति केंद्र में ही आज के दिन 11 पौधे लगाए। सभी विद्यार्थियों ने गेम व मनोरंजक नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया।
कार्यक्रम में समाज बाल कल्याण विभाग के सचिव महोदय एवं जयपुर से पधारे डिप्टी महोदया जी ने परिसर का अवलोकन किया और सेंटर की प्रशंसा की। कार्यक्रम में लीला राठी उषा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।