बांसवाड़ा/गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में प्राचीनतम सिद्ध तपोभूमि श्री लालीवाव मठ में आयोजित चार दिवसीय महोत्सव के अन्तर्गत 10 जुलाई, गुरुवार को विशेष आयोजनों का दौर देर रात तक जारी रहेगा। महोत्सव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
महोत्सव के अन्तर्गत गुरुवार को दिन भर परम्परागत अनुष्ठानों, भक्तगण समागम, प्रसादी भण्डारा आदि के आयोजन होंगे। महोत्सव की पूर्णाहुति रात 8 बजे महा आरती से होगी। इन आयोजनों में सैकड़ों की संख्या में भक्त, शिष्य एवं धर्मावलम्बी हिस्सा लेंगे। विभिन्न स्थानों से भक्तों के पहुंचने का दौर बुधवार को चरम पर रहा।
गुरुवार को गुरुपूर्णिमा पर लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज के सान्निध्य में प्रातः 5 बजे विभिन्न गुरु पूजा अनुष्ठानों का शुभारंभ होगा। मध्याह्न 11.30 बजे तक गुरुपादुका पूजन, गुरुगादी पूजन क्रम जारी रहेगा। इसके उपरान्त मध्याह्न 12 बजे महाप्रसादम् भण्डारा होगा। रात्रि 8 बजे भगवान श्री पद्मनाभ भगवान के मन्दिर में महा आरती से चार दिवसीय महोत्सव का समापन होगा।