GMCH STORIES

राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019

( Read 9187 Times)

15 Feb 19
Share |
Print This Page
राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019

बांसवाड़ा,  / राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत बांसवाड़ा जिले में लगभग 50 हजार कृषक को अनुमानित 152 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया जाना है। जिले में अब तक 21 हजार किसानों की प्रविष्ठियां ऋण माफी पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। इन 21 हजार किसानों को मैसेज भेजा गया है, जिसमें से 2 हजार 658 कृषकों का आधार प्रमाणन हो चुका है। आधार आधारित बायोमैट्रिक सत्यापन ई-मित्र निःशुल्क उपलब्ध है। इसका व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।

केन्द्रीय सहकारी बैंक बांसवाड़ा के प्रबंध निदेशक अनिमेश पुरोहित ने बताया कि राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत कृषक की पोर्टल पर प्रविष्ठियां होते ही कृषक को मैसेज किया जा रहा है। मैसेज प्राप्त होते ही संबंधित किसन को आधार आधारित प्रमाणन करवाना होगा ताकि कृषक के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किया जा सके।

उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने लेम्प्स से अल्पकालीन फसली ऋण ले रखा है वे लेम्प्स जाकर प्रपत्र-1 प्राप्त करें तथा प्रपत्र 1 में 30 नवम्बर 2018 तक की बकाया राशि से सहमति है तो कृषक को हस्ताक्षर कर ई-मित्र केन्द्र से आधार आधारित प्रमाणन कराना होगा। इसके बाद ही ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेगा। ऋण माफी योजना 2019 की क्रियान्विती के क्रम में लेम्प्स व्यवस्थापक द्वारा लेम्पसवार शेष कृषकों के डाटा अपलोड का कार्य पूर्ण प्राथमिकता से किया जा रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like