उदयपुर। यूपीएल (उदयपुर प्रीमियर लीग) के तहत दूसरे दिन खेले गए मैचेस में मेवाड़ लीजेंड्स ने प्रताप वॉरियर्स को 57 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेवाड़ लीजेंड्स ने 141 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी प्रताप वॉरियर्स की पूरी टीम मात्र 84 रन पर ऑल आउट हो गई।आयोजन सचिव अनिरुद्ध सांखला ने बताया कि इक्विटास बैंक द्वारा प्रस्तुत इस स्पर्धा में मैन ऑफ द मैच योगेंद्र सिंह राठौर ने 44 रन और 2 विकेट लिए। दूसरे मैच में लेक टाइटंस ने पिछोला पैंथर्स को 27 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच सरदार चैहान ने 4 विकेट लिए। तीसरे मैच में महाराणा किंग्स ने चेतक स्टालिन्स को 4 विकेट से हराया। अनिकेश सोनवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 63 रन की पारी खेली और मेन ऑफ द मैच बने।