GMCH STORIES

नो बेग डे के तहत सुश्री देवड़ा ने सुनाए पहली हवाई यात्रा के संस्मरण

( Read 665 Times)

21 Sep 25
Share |
Print This Page

नो बेग डे के तहत सुश्री देवड़ा ने सुनाए पहली हवाई यात्रा के संस्मरण


उदयपुर,  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरडा में शनिवार को नो बेग डे मनाया गया। इस दिन उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा की महत्वाकांक्षी योजना में चयनित विद्यालय की पूर्व छात्रा सुश्री भानु कुंवर देवड़ा ने अपनी जयपुर यात्रा के संस्मरण विद्यार्थियों के साथ साझा किए।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरडा के वरिष्ठ अध्यापक हेमंत जोशी ने बताया कि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कठिन परिश्रम और लगन से ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम अर्जित करने वाली मेधावी बालिकाओं में चयनित पूर्व छात्रा सुश्री भानु कुंवर देवड़ा ने माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से भेंट, विधानसभा भवन का भ्रमण तथा जयपुर यात्रा की गई। सुश्री देवड़ा ने पहली बार हवाई एवं रेल यात्रा की।
सुश्री देवड़ा ने अपने संस्मरण में उनका मार्गदर्शन करने वाले गुरूओं एवं परिवारजन के सहयोग के लिए धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, लगन से यह मुकाम हासिल करने का आह्वान किया। विधायक श्री फूलसिंह मीणा का मेधावी बेटियों को प्रोत्साहन देने का यह प्रयास उत्साहवर्धक है। सरकार प्रदेश में बालिकाओं के समग्र विकास हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like