उदयपुर। शहर में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आराध्या सेन ने ़68 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस उपलब्धि के साथ ही आराध्या का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है।
आराध्या सेन ने अपनी इस जीत से न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने क्षेत्र का भी गौरव बढ़ाया है।
आराध्या ने अपनी जीत का श्रेय अपने मातादृपिता एवं परिवारजनों के आशीर्वाद और अपने कोच सर ललित वैरागी को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार और कोच के समर्थन के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं होती।
आराध्या की इस सफलता से स्पष्ट होता है कि वह ताइक्वांडो में अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपना जलवा बिखेरेंगी और अपने क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी।