उदयपुर। हिरणमगरी अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी की बैठक समाज के अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में डॉ विनीत सिंघल के निवास पर आहूत हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल द्वारा अब तक की आय व्यय का विस्तृत ब्यौरा दिया गया जिसको सर्व सम्मति से पारित किया गया। सचिव उमेश अग्रवाल द्वारा प्रस्ताव रखा कि इस बार तीन दिवसीय गरबा का आयोजन रखा जाए जो 26 से 28 सितम्बर तक लश्करी समाज भवन पर आयोजित होगा। समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल द्वारा प्रस्ताव रखा कि इस वर्ष प्रत्येक सदस्य के घर जाकर एक तस्वीर महाराज अग्रसेन जी की या श्री राम भगवान की दी जाए। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई जिसमें शिवप्रकाश अग्रवाल व राजेश अग्रवाल अध्यक्ष व मंत्री के साथ मिलकर निर्णय करेंगे। वही डांडिया की जिम्मेदारी सुशीला नेवटिया व पुष्पलता तायल को सौपी गई। इस अवसर पर विपिन गोयल, राजेन्द्र तायल, वरिष्ठ सदस्य महेश दत्त गर्ग,एन के नेवटिया, सुशीला गाड़ोदिया, प्रदीप गर्ग, विपिन अग्रवाल व मधु गर्ग आदि कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।