उदयपुर, सुभाष शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर के सुन्दरवास क्षेत्र के तीन विद्यालयों में किया गया।
वर्द्धमान पब्लिक स्कूल, सुन्दरवास
विद्यालय के 350 छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों का उपरना ओढ़ाकर, तिलक कर, श्रीफल भेंट कर एवं चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं पूर्वा प्रजापत, वेदांत व्यास, कुंजल मेघवाल और अक्शा नूर को मोमेंटो, भारत को जानो पुस्तक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुनीता पालीवाल, वाइस प्रिंसिपल अनीता गुप्ता तथा परिषद के सर्वश्री प्रवीण मेहता, श्याम मठपाल, गोरधन नंदवाना, शोभा लाल दशोरा (सचिव), डॉ. पी.सी. जैन और श्रीमती सुशीला अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए।
सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुन्दरवास (दक्षिण)
120 छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर नृत्य-नाटिका, गीत एवं ग़ज़ल प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। सुभाष शाखा के श्याम मठपाल ने अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की। गोरधन नंदवाना और श्रीमती सुशीला अग्रवाल ने अपने विचार रखे। विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं चिनू लोहार, तमन्ना प्रजापत, ममता प्रजापत और नरसिंह परिहार को मोमेंटो, भारत को जानो पुस्तक, उपरना और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल उमा काकड़ा, भावना जैन, दीप्ति, नफीसा बानू और शमीम खान सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सेकेंडरी स्कूल, सुन्दरवास (उत्तर)
विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं पियूष कुमार, फलक वैष्णव, गजेन्द्र मेघवाल और छवि वैष्णव को मोमेंटो, उपरना, भारत को जानो पुस्तक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल नरेन्द्र खत्री, इंद्रा कँवर और नरेन्द्र जी सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
समापन
कार्यक्रम के अंत में सचिव श्री शोभा लाल दशोरा ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने का अनुरोध किया। डॉ. नगेंद्र प्रसाद शर्मा (पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष) और डॉ. पी.सी. जैन (संस्थापक अध्यक्ष, भा.वि.प. सुभाष उदयपुर) की गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।