उदयपुर। अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा हरियालो राजस्थान वह एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत 740 पौधें लगाए गए।
पीएम श्री राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय ट्रांसपोर्ट नगर तथा अन्य जगहों पर जिसमें स्कूल प्रिंसिपल चेतन पानेरी वाइस प्रिंसिपल सीमा पांडे एनसीसी प्रभारी गौरव गुर्जर की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समिति अध्यक्ष प्रणिता तलेसराने बताया इस अवसर पर स्कूल परिसर में अणुव्रत हर्बल वाटिका निर्माण एवं रखरखाव के लिए 2 वर्ष तक कार्य करने की संस्था प्रधान ने अनुमति प्रदान की। अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ सुनील इंटलोदिया उपाध्यक्ष कुंदन, कोषाध्यक्ष मधु सुराणा, मंत्री लक्ष्मी कोठारी, मंजू इटोदिया, डॉ.रेखा जैन तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर का पूर्ण सहयोग रहा, साथ ही अणुव्रत वाटिका निर्माण हेतु डॉक्टर सुनील इटोदिया को इसका दायित्व दिया गया जो अगले सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगी जिसका अति शीघ्र ही उद्घाटन कराया जाएगा।