उदयपुर । शक्तिनगर व्यापार मंडल द्वारा आगामी 29 जुलाई को आयोजित आयड गंगु से उबेश्वर तक की कावड़ यात्रा का शक्तिनगर स्थित लिबर्टी पेन्ट्स के बाहर फूलों की वर्षा, जल व सेगारी प्रसाद द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। और कावड़ यात्रियों को जल व फल वितरित किए जाएंगे इसके लिए शक्तिनगर स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय में यात्रा की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियाँ निर्धारित कीं।
व्यापार मंडल के महासचिव जितेंद्र कालरा ने बताया कि यह कावड़ यात्रा पिछले ,20 वर्षों से आयोजित की जा रही है और हर बार स्वागत इससे और अधिक भव्य बनाने का प्रयास रहता है। इस बार का आयोजन विशेष रूप से स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसके लिए प्रसाद स्थानों पर डस्टबिन लगाए जाएंगे।
व्यापार मंडल के सदस्य कैलाश राठौड़ ने जानकारी दी कि इस वर्ष प्रसाद वितरण और जलपान की विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालु यात्रा का आनंद पूरी श्रद्धा और आराम के साथ ले सकें।
बैठक में सुनील कालरा, अंबालाल मोची, नरेंद्र मुंडानिया, अभि राठौड़, ईश्वर कमल साहू, यश पालीवाल, कमलेश सेन, गोवर्धन राठौर, राकेश मोची, पुष्पेंद्र शर्मा और ओम खटीक सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किए।
शक्ति नगर व्यापार मंडल सभी श्रद्धालुओं से अपील करता है कि वे इस पवित्र कावड़ यात्रा में शामिल होकर अपने धार्मिक भावनाओं को प्रकट करें और इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दें।