GMCH STORIES

जैनम - 14 का शुभारंभ, मानसून की बौछारों मे खरीददारों की बारिश

( Read 2585 Times)

18 Jul 25
Share |
Print This Page
जैनम - 14 का शुभारंभ, मानसून की बौछारों मे खरीददारों की बारिश

उदयपुर। राखी के पावन त्यौहार से पूर्व खरीदारी के अनुभव को अधिक बेहतरीन ओर खास तौर से महिलाओं के लिए इसे आसान बनाने के लिए जैन जागृति सेंटर महिला शाखा उदयपुर की और से शोभागपुरा स्थित ऐबिंयस बेंक्विट मे 18 से 20 जुलाई तक आयोजित जैनम -14 फेयर एग्जिबिशन कम सेल का शुभारंभ शुक्रवार को फिल्ड क्लब उपाध्यक्ष भूपेश शारदा श्रीमाली एवं जैन जागृति सेंटर की पदाधिकारियों द्वारा फिता काटकर किया गया। अतिथियों ने फेयर का अवलोकन कर शापिंग भी की। इस दौरान अध्यक्ष कुसुम भंसाली, महामंत्री बीना मारू, कोषाध्यक्ष वीणा मेहता, सुमित्रा सिंघवी, कुसुम जैन, तनीषा मेहता और सुशीला माण्डावत सहित जैन जागृति की महिला सदस्याएं मौजूद रही।
शुभारंभ समारोह मे मुख्य अतिथि फिल्ड क्लब उपाध्यक्ष भूपेश शारदा श्रीमाली ने कहा कि जैनम फेयर का उदयपुर शहर मे लगने वाली एग्जिबिशन के बीच एक खास स्थान है। उन्होने कहा कि एक ही जगह पर रीजनेबल प्राइस मे त्यौहारी वस्तुएं सब कुछ उपलब्ध होना शहरवासियों के लिए फायदेमंद है।
जैन जागुति सेंटर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने कहा कि जैनम मे सलेक्टेड आईटम होने से खरीदारी जल्दी और किफायती दामों मे हो जाती है। शहर के ट्राफिक और गर्मी से परेशान हुए बिना वातानुकूलित हॉल मे शॉपिंग और साथ मे थोडा - बहूत मोल भाव का अलग ही आनंद है।
 

गज्जी सिल्क ने जी ललचाया , प्योर फेब्रिक,डिजाईन ने लुभाया 


लखनउ से फेयर मे आई जबीन क्रिएशन की जबीन काज़मी की स्टॉल्स पर प्योर फेब्रिक टिशू, जॉर्जट, मलमल पर पर्ल, मुकेश, लखनवी वर्क के सूट और साडियां है। साथ ही रेडी सूट्स मटेरियल, अंगरखा और गाउन पसंद किये जा रहै है।
जामनगर गुजरात की हेतल निपेश  भाई क्षत्राला के श्री शिवाय क्परिएशन पर गज्जी सिल्क मे कपडे की फूल गारंटी के साथ कुर्तीज, स्कर्ट्स, ब्लाउज की रेंज मौजूद है।
जयपुर के अर्चना क्रिएशन पर 2500 से लेकर 40 हजार तक की साडियों की रेज भी खास है। जिनके कलर्स और वर्क महिलाओं को आकर्षित कर रहे है। रतन खंडेलवाल ने बताया कि जयपुरी गोटा पत्ती, प्योर फेब्रिक, पटोला, लहरिया गज्जी सिल्क, जॉर्जेट, टिशू साडियां उपलब्ध है।
फेयर मे मुम्बईया डिजाईन भी देखा जा रहा है। हंरिटेज आर्ट मुम्बई की शिल्पा और सुमन की सटॉल्स पर प्यॉर मे हैंड पेंट और हैंड वर्क साड़ियां रेडी टू वियर, इंडो वेर्स्टन सूट्स की खासी रेंज है।
ब्यावर की पर्दा फाश की संचालिका लायेशा खत्री ने बताया कि उनके पास कंपलीट डिजाईनर कलेक्शन है। जिसमे सूट्स, इंडो वेस्टन और फेस्टिवल कलेक्शन इकोनॉमिक रेज मे है।
उदयपुर से गुलाबी गोटा की कोमल कोचर राखी पर खास तौर से भाई- बहन कॉम्बो ड्रेस लाई है, जिससे की राखी पर भाई बहन एक से दिखे। यहां 14 साल तक के एथनिक किड्स वियर नवरात्रि की चनिया चोली, हल्दी,मेहंदी और वेडिंग कलेक्षन मौजूद है।
उदयपुर के मोरवीनंदन डिजाइन्स की पारुल शर्मा बताती है की उनके स्टॉल्स पर किड्स वियर मे अंगरखा पैटर्न और शरारा है तो वहीं बड़ों के लिए सूट्स, दुपट्टे उपलब्ध है, ग्राहकों की पसंद के अनुसार कस्टमाइजेशन भी करते है।
 

नन्हे-नन्हे शेफ ने की नॉन फायर कुकिंग


जैनम - 14 के पहले दिन मेले के मनोरंजन को बनाये रखने के लिए बच्चों के लिए नॉन फायर कुकिंग का आयोजन किया गया, जिसमें 6 से 12 साल के बच्चों ने अपने - अपने अनुसार नॉन फायर कूकिंग के जरिये सैंडविच, बर्गर, भेल, कॉर्न चाट, कुकिज, शेक ओर काफी कुछ बनाया। इन नन्हे शेफ की कुकिंग को देखकर सभी ने तालियों से उत्साह बढाया तो वहीं निर्णायक के रूप मे शेफ संगीता धर और शेफ दिपेन्द्र सिंह ने बच्चों द्वारा बनाई चीजे टेस्ट कर उन्हे पुरस्कार भी दिये।
 

आज खेलेंगे हाउजी, सभी को मिलेंगे श्योर गिफट
 

जैनम की संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि जैनम के दूसरे दिन महिलाओं का पसंदीदा खेल हाउजी खेला जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे एनआईसीसी की डायरेक्टर डॉ. स्वीटी छाबड़ा सभी हाउजी खेलने वाली महिलाओं को श्योर गिफ्ट देंगी। इसके साथ ही प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को हजारों के प्राईस भी दिये जाएंगे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like