GMCH STORIES

रोटरी क्लब उदय व रोटरी क्लब उद्यम का संयुक्त पदस्थापना समारोह आयोजित

( Read 1165 Times)

17 Jul 25
Share |
Print This Page
रोटरी क्लब उदय व रोटरी क्लब उद्यम का संयुक्त पदस्थापना समारोह आयोजित


उदयपुर। रोटरी क्लब उदय व रोटरी क्लब उद्यम का संयुक्त पदस्थापना दिवस समारोह आज दौलतगढ़ रिसोर्ट में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि रोटरी प्रान्त 3056 की प्रान्तपाल प्रज्ञा मेहता थी।
समारोह में प्रज्ञा मेहता ने रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष राघव भटनागर,सचिव ललिता पुरोहित व रोटरी क्लब उद्यम के अध्यक्ष वैभव शर्मा व सचिव जूली मारमट को शपथ दिलाने पश्चात समारोह में बोलते हुए कहा कि रोटरी प्रान्त 3056 इस वर्ष मुख्यतः थेलिसिमिया बीमारी पर कार्य करेगा। इसके लिये अधिकाधिक रक्तदान एवं शादी पूर्व थेलिसिमिया जांच कराने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हर सदस्य को रोटरी फीवर को आगे बढ़ाना चाहिये। किसी भी कार्य को करनें के लिये अपनी सोच को बढ़़ा रखें,तभी वह कार्य सफल हो पायेगा। इस वर्ष इन्टरनेशनल फ्रेंडशीप पर जोर दिया जा रहा है। इस वर्ष प्रान्त में 90 करोड़ रूपयें के सेवा कार्य प्रोजेक्ट चल रहे है।
समारोह में पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने दोनों क्लबों की नवगठित कार्यकारिणी को तो पूर्व प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत ने क्लब में शामिल हुए नये सदस्यों को शपथ दिलायीं। इस अवसर पर निर्मल सिंघवी ने प्रान्त द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की भरि-भूरि प्रश्ांसा की। समारोह को सहायक प्रान्तपाल राजेश चुघ ने संबोधित किया।
रोटरी क्लब उदय के नव निर्वाचित अध्यक्ष राघव भटनागर ने कहा कि क्लब इस वर्ष मुख्य रूप से स्वास्थ्य व पर्यावरण पर कार्य करेगा। साथ ही क्लब मेचिंग ग्रान्ट के तहत बड़ा प्रोजेक्ट ले कर जरूरतमंदो तक पहुंचने का प्रयास करेगा।
रोटरी क्लब उद्यम के नव निर्वाचित अध्यक्ष वैभव शर्मा ने वर्ष पर्यन्त आयोजित किये जाने वाले कार्यो की कार्य योजना बतायी। समारोह में दोनों क्लबों ने संयुक्त रूप से सेवा कार्य करने एवं लेकमित्र ब्लड बैंक के साथ करने को लेकर जारी किये गये पोस्टर को अतिथियों ने लान्च किया।
प्रारम्भ में निवर्तमान सचिव करण गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया। दोनों क्लबों के सदस्यों ने ईश वंदना के रूप में संगीतमय प्रार्थना प्रस्तुत की। समारोह में प्रान्तपाल मनोनीत दीपक सुखाड़िया,क्लब की जीएसआर डॉ. सीमासिंह,डॉ.ऋतु वैष्णव,सहित विभिन्न रोटरी क्लब के पदाधिकारी सहित क्लब के अनेक सदस्य मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन शालिनी भटनागर व युग भटनागर ने किया। अंत में ललिता पुरोहित व जूली मारमट ने आभार ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like