उदयपुर। श्री अन्नपूर्णा माताजी धर्मोत्सव समारोह समिति द्वारा रविवार को पारिवारिक स्नेह मिलन का कार्यक्रम लखावली स्थित जे डी फॉर्म पर आयोजित किया गया। समिति सचिव कुन्दन चौहान ने बताया कि सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने कुकडेश्वर महादेव जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात महिलाओं ने अंताक्षरी, सितोलिया खेलें एवं विभिन्न तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई। तत्पश्चात अल्पाहार का आयोजन किया गया एवं सदस्यों की एक बैठक रखी गई जिसमें सदस्यों ने अपना एवं परिवार का परिचय करवाया। तत्पश्चात शाम को भोजन लेकर पुनः घर पर प्रस्थान किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक राजकुमार चौहान, संत कुमार सोनी, कमलेश जीनगर, समिति अध्यक्ष महेश चौहान, उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम जीनगर, कमल चौहान एवं समिति सदस्य एडवोकेट गणेश चौहान, कमलेश, हरीश, गिरिराज सिंह, विनय, भावेश, राहुल, घनश्याम, पंकज, शांतिलाल, विजय, गौरव, लाला, हिमांशु, जयेश, नरसिम्हा, अनूप, पंकज, लवनीश, आशीष पृथ्वीराज, काव्य, धनंजय, किशोर, राजकुमार, अक्षय, हेमन्त दक्ष, प्रत्यूष, लक्ष्य, अद्वैत, लक्की, देव, शिवांग, अनिल आदि उपस्थित थे।