उदयपुर, जय हनुमान रामचरितमानस प्रचार समिति ट्रस्ट, उदयपुर (मेवाड़) एवं बीइंग मानव सेवा संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को दोपहर 2 बजे सोभागपुरा सौ फीट रोड़ स्थित मधुश्री सभागार, अशोका पैलेस में “पुलिस-पत्रकार सम्मान समारोह” आयोजित होगा।
समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज की सामाजिक और नैतिक सुरक्षा के दो महत्वपूर्ण स्तंभ पुलिस विभाग और पत्रकारिता जगत के उन प्रतिनिधियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर सत्यनिष्ठा, साहस और निस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए जनहित में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को सम्मानित करने का अवसर है, बल्कि समाज में निष्पक्ष पत्रकारिता एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस सेवा के महत्व को उजागर करने का भी माध्यम बनेगा।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी, जिनमें प्रमुख रूप से पं. सत्यनारायण चौबीसा (सामाजिक कार्यकर्ता) शामिल होंगे।
आयोजकों ने उदयपुरवासियों से सपरिवार उपस्थित होकर इस सामाजिक पहल को सफल बनाने की अपील की है। उनके अनुसार यह अवसर समाज में सकारात्मक चेतना, सहयोग और जनसेवा की भावना को प्रोत्साहित करने का मंच भी बनेगा।