उदयपुर, शी सर्कल इंडिया द्वारा शोभागपुरा स्थित अशोका ग्रीन में आयोजित तीन दिवसीय “पैराहन प्रदर्शनी” का उद्घाटन आज उदयपुर की डिविजनल कमिश्नर श्रीमती प्रज्ञा केवलरमानी ने किया। महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने वाली इस प्रदर्शनी में उद्घाटन समारोह के दौरान शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती केवलरमानी ने महिला उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया और स्थानीय महिला शक्ति के इस आत्मनिर्भर प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में आर के प्रॉपर्टी से कृष्ण कौशिक, गीतांजलि हॉस्पिटल से कल्पेश राजभर, डी प्लस शानदार से रुखसाना साबुनवाला समेत शहर की प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल हुईं।
शी सर्कल इंडिया की संस्थापक तारीका भानूप्रताप ने बताया कि तीन दिन, तीन थीम पर आयोजन होंगे। जिसमें कल 2 अगस्त को रोटरी अशोका द्वारा महिला समूहों का सम्मान, क्रिएशन ग्रुप का फैशन शो और डी प्लस शानदार, एचटीएम स्टील व स्वर्ण सिल्वर की प्रस्तुति,उदयपुर सावन उत्सव,3 अगस्त को लॉरेट फाउंडेशन द्वारा बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता और वन टू ऑल ग्रुप द्वारा लीडिंग लेडी अवार्ड का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि 51 स्टॉल्स में हुनर और संस्कृति फैला हुआ है। इस वर्ष पैराहन में उदयपुर सहित सूरत, अहमदाबाद, कोटा, जयपुर, नाथद्वारा व भीलवाड़ा जैसे शहरों से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। साथ ही, शहर की घरेलू महिला उद्यमियों को भी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिला।
संस्थापक तारिका भानुप्रताप ने बताया कि “पैराहन का उद्देश्य महिलाओं को न सिर्फ मंच देना है, बल्कि आत्मनिर्भरता की राह पर उन्हें मजबूती से आगे बढ़ाना भी है।” हर दिन की शॉपिंग पर ग्राहकों को आकर्षक उपहार भी भेंट किए जा रहे हैं।