उदयपुर। रोटरी क्लब दृष्टि व सखी क्लब मितवा सोसायटी द्वारा आज सिक्ख कोलोनी स्थित सचखण्ड दरबार में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 90 यूनिट रक्तदान किया गया।
क्लब संरक्षक डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम चेयरपर्सन रवींद्र पाल सिंह अरोड़ा व एडवोकेट आयुष अरोड़ा के सौजन्य से आयोजित हुआ। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष विक्रमादित्यसिंह कृष्णावत, सचिव मोहित राजानी सहित अनेक क्लब सदस्यों ने रक्तदान में सहयोग कर दूसरे के लिये प्रेरणा बने।
डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि रक्तदान से हम समाज को मजबूत करनें का प्रयास करते है। हमें रक्तदान को अधिकाधिक करना चाहिये। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।
डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सखी क्लब मितवा सोसायटी की अध्यक्ष नीतू सरूपरिया ने बताया कि क्लब की अनेक सखियों ने इस शिविर में भाग लिया। जिसमें संरक्षक सुनीता मोदी, सहित अनेक सदस्याओं ने रक्तदान किया। शिविर में संरक्षक मंजू सिंघटवाड़िया,निधि कुम्भट,तोशी कालरा,रंजना चौधरी सहित अनेक सखियां मौजूद थी।