उदयपुर। अग्रवाल महासभा की बैठक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक में उदयपुर जिला अग्रवाल महासभा का गठन किया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिला अध्यक्ष के रूप में सतीश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री नरेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल एवं अरविंद अग्रवाल मनोनीत किए गए,साथ कार्यकारणी में 21 अग्र बंधुओं को शामिल किया गया। बैठक में प्रमुख समाज सेवी एवं लश्करी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल एवं प्रवासी अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष खेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे। बैठक में अग्रवाल समाज के बारे में चिंतन किया गया। सभी से मिलजुल कर समाज हित में कार्य करने का आग्रह किया गया। सभी नव नियुक्त कार्यकारणी का स्वागत अभिनंदन किया गया। संरक्षक के रूप में सत्यनारायण अग्रवाल एवं ओमप्रकाश अग्रवाल को शामिल किया गया। लिया गया। संचालन एवं धन्यवाद नरेश अग्रवाल किया गया। प्रारम्भ भगवान अग्रसेन महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया।