GMCH STORIES

एसपीएसयू के लेफ्टिनेंट चौहान ने नेतृत्व किया आर्मी अटैचमेंट कैम्प, एकलिंगगढ़ कैंट, उदयपुर

( Read 702 Times)

08 Oct 25
Share |
Print This Page

एसपीएसयू के लेफ्टिनेंट चौहान ने नेतृत्व किया आर्मी अटैचमेंट कैम्प, एकलिंगगढ़ कैंट, उदयपुर

सर पद्मपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के 98 वरिष्ठ एनसीसी कैडेट्स और एक एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर प्रो. (लेफ्टिनेंट) (डॉ.) डी.एस. चौहान ने उदयपुर स्थित एकलिंगगढ़ कैंट में आयोजित इस प्रतिष्ठित कैम्प में भाग लिया। यह आर्मी अटैचमेंट कैम्प 18 सितम्बर 2025 से 29 सितम्बर 2025 तक 10 राज बटालियन एनसीसी, उदयपुर के अंतर्गत 3 राज राइफल्स बटालियन द्वारा आयोजित किया गया। कैम्प का उद्देश्य कैडेट्स को शारीरिक सहनशक्ति, सैन्य ज्ञान, भारतीय सेना की संरचना और क्षमताओं की जानकारी तथा टीम वर्क का अनुभव प्रदान करना था।


कार्यक्रम में शारीरिक प्रशिक्षण, व्याख्यान, आर्मी प्रतिष्ठानों का भ्रमण, प्रेरणादायक संबोधन और इंटरैक्टिव खेलों को शामिल किया गया, जिससे कैडेट्स का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। कैम्प की शुरुआत कैंट में मेजर सिसोदिया के उद्घाटन संबोधन से हुई, जिसके बाद ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की भूमिकाओं, क्षमताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

कैडेट्स ने क्वार्टर गार्ड, इंफॉर्मेशन रूम का दौरा किया और 31 राजपूत बटालियन द्वारा हथियार प्रदर्शन देखा। उन्होंने 242 फील्ड वर्कशॉप का अवलोकन किया तथा सप्लाई प्वॉइंट, फ्रेश फूड स्टोर, ड्राई राशन स्टोर और पेट्रोल पंप का भ्रमण कर रसद और आपूर्ति शृंखला की जानकारी प्राप्त की।

कैडेट्स ने ड्रिल का अभ्यास किया और सेना की संरचना, टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता, करियर अवसरों और साइबर सुरक्षा पर सत्रों में भाग लिया। सिग्नल कंपनी के नोड, रेडियो और सिस्टम सेंटर तथा युद्ध स्मारक का दौरा कर उन्होंने संचार प्रणाली की समझ विकसित की और शहीद सैनिकों को नमन किया। दिन का समापन रस्साकशी प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिसने कैडेट्स के टीम स्पिरिट और उत्साह को और बढ़ाया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like