GMCH STORIES

पारस हेल्थ उदयपुर ने स्तनपान जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता सत्र आयोजित किया

( Read 6109 Times)

19 Aug 25
Share |
Print This Page
पारस हेल्थ उदयपुर ने स्तनपान जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता सत्र आयोजित किया

उदयपुर: पारस हेल्थ उदयपुर ने मंगलवार को एक हेल्थ टॉक का आयोजन किया। इसमें स्तनपान के महत्व के बारे में बताया गया और माताओं व बच्चों की सेहत को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी ने सेशन का नेतृत्व किया और 70 से ज्यादा महिलाओं से बात की। उन्होंने बताया कि स्तनपान शिशु और मां दोनों के लिए कितना फायदेमंद होता है। सेशन में स्तनपान से संबंधित गलत जानकारियों को दूर किया गया, पहले छह महीने सिर्फ स्तनपान कराने की सलाह दी गई और नई माताओं के सामने आने वाली चुनौतियों के आसान हल बताए गए। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार भारत में सिर्फ स्तनपान कराने की दर 2015 से 16 में 54.9% से बढ़कर 2019 से 21 में 63.7% हो गई है। यह दिखाता है कि जागरूकता अभियान और सामुदायिक सहयोग संबंधी पहलें अभी भी बहुत जरूरी हैं क्योंकि इसका असर सकारात्मक देखने को मिल रहा है। डॉ आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया, “स्तनपान शिशु और मां दोनों के स्वास्थ्य के लिए सबसे असरदार एवं  फायदेमंद तरीकों में से एक है। बच्चों के लिए स्तनपान से जरूरी पोषण मिलता है, इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और इंफेक्शन, एलर्जी व लंबे समय की बीमारियों का खतरा कम होता है। माताओं के लिए स्तनपान डिलीवरी के बाद शरीर को जल्दी ठीक होने में मदद करता है, यह कुछ कैंसर के खतरे को घटाता है और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। इन फायदों के बावजूद कई माताओं को जानकारी की कमी, सामाजिक गलतफहमियों और कम सहयोग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमारा उद्देश्य है कि हर मां को सही जानकारी, व्यावहारिक मदद और आत्मविश्वास से स्तनपान कराने के लिए प्रोत्साहन मिले। शिक्षा, हेल्थकेयर और सामुदायिक सहयोग मिलकर माताओं को ऐसे फैसले लेने में मदद कर सकते हैं, जो लंबे समय तक बच्चों और खुद उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर डालें।”
यह कार्यक्रम कम्युनिटी इंटरेक्शन (सामुदायिक बातचीत) और आपसी सीख का मंच भी बना। कई महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए, सवाल पूछे और डॉक्टरों से सलाह ली। सेशन के मुख्य संदेशों को याद रखने के लिए सूचना पत्रक और घर ले जाने योग्य सामग्री भी बांटी गई।यह पहल पारस हेल्थ की महिलाओं के स्वास्थ्य और भलाई के प्रति मज़बूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पारस हेल्थ खासकर उन इलाकों में जहाँ सही स्वास्थ्य जानकारी और सेवाएँ आसानी से उपलब्ध नहीं हैं, वहां पर सेवाओं को पहुंचाने के लिए कार्यरत है। जागरूकता और जरूरी हेल्थ सपोर्ट के मेल से इस कार्यक्रम ने सकारात्मक असर डाला।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like