कर्मचारी भविष्य निधि विभाग की ओर से सोमवार को पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एज्युकेशन एण्ड रिसर्च विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय के साहित्यिक सभागार में ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’’ पर आधारित विशेष सत्र में एमबीए सहित उच्चतर अध्ययनरत छात्रों को जानकारियां दी गई।
सत्र के मुख्य वक्ता क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त पीएफ विभाग अजय कुमार यादव ने योजना की मूल अवधारणा, उद्देश्य, लाभ और इसके व्यावहारिक पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सत्र के पॉवरपॉइंट प्रदर्शन द्वारा प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की विस्तृत पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना युवाओं को संगठित क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और श्रमिक वर्ग को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक सशक्त पहल है। उन्होंने छात्रों को यह भी समझाया कि भविष्य के प्रबंधक होने के नाते वे इस योजना को अपने संगठनों में कैसे लागू कर सकते हैं तथा कर्मचारियों को इसका लाभ कैसे दिला सकते हैं।
सत्र के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योजना से संबंधित विविध प्रश्न पूछे। अधिकारियों ने सभी सवालों के सटीक और व्यवहारिक उत्तर देकर छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया। पेसिफिक विश्वविद्यालय साहित्यिक क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रबंधन संकाय के डीन प्रोफेसर दीपिन माथुर ने कहा कि इस तरह के सत्र छात्रों के शैक्षणिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने पीएफ विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार की जानकारीपूर्ण गतिविधियों को जारी रखने की बात कही। सत्र का संचालन साहित्यिक क्लब के समन्वयक डॉ. नरेंद्र सिंह चावड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर भविष्य निधि विभाग के श्री जी एल नागदा, निजी सचिव एवं श्री प्रेमचंद देशान्त्री, प्रवर्तन अधिकारी भी उपस्थित रहे।