GMCH STORIES

टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित हुए सर्वेश कश्यप, मुम्बई के जुहू में आयोजित था भव्य कार्यक्रम

( Read 1262 Times)

19 Sep 25
Share |
Print This Page
टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित हुए सर्वेश कश्यप, मुम्बई के जुहू में आयोजित था भव्य कार्यक्रम

पटना के एक्जीबिशन रोड निवासी सर्वेश कश्यप को टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया । इस सम्मान के साथ सर्वेश कश्यप का नाम 2025 में देश के टॉप 50 आइकॉनिक पर्सनालिटी में शामिल हो चुका है। सर्वेश कश्यप के साथ इस सम्मान से मशहूर गायिका तृप्ति साक्या, देबोजित साहा, संगीतकार अंजन भट्टाचार्य, कॉमेडियन सुनील पाल,अभिनेता पंकज बेरी, रवि झांकल इत्यादि सहित देश के 49 अन्य नामचीन हस्तियों को भी नवाजा गया। बॉलीवुड गायिका जसपिंदर नरुल्ला व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहें। एक्टर मनीष पॉल, सुगंधा मिश्रा, प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश खन्ना, गजेंद्र सिंह चौहान जैसे शख्सियत भी पा चुके हैं ये सम्मान।

 


 सर्वेश पिछले 8 सालों में 112 क्षेत्रीय भाषा और हिंदी फिल्मों के साथ कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के फिल्मों साथ अनेकों चर्चित कलाकार, क्षेत्रीय व हिंदी फिल्में, फैशन इंडस्ट्री, कॉरपोरेट कंपनियां, नेता और राजनीतिक पार्टियों के लिए बतौर स्ट्रैटेजिक एडवाइजर व रणनीतिकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। अभी हाल ही में हुए विश्व प्रसिद्ध सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के लिए बतौर मीडिया रणनीतिकार कार्य कर देश भर में सुर्खियां बटोरी है।
वर्तमान में चर्चित मीडिया रणनीतिकार के रूप में प्रसिद्ध सर्वेश अपने कुशल मीडिया प्रबंधन के बदौलत कई फिल्मी सितारें, राजनैतिक पार्टियां व राजनेताओं के करियर को ऊंचाई प्रदान की है। अपने काम करने के अनोखे अंदाज व कुशल रणनीतिक प्रबंधन ने सर्वेश को टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 में जगह बनाने में मदद किया। इस सम्मान के साथ ही देश के टॉप 50 आइकॉनिक पर्सनालिटी में सर्वेश का नाम में शामिल हो चुका है। 

सर्वेश ने इस सम्मान को अपने परिवार व उन तमाम लोगो को समर्पित किया है जिन्होंने उनपर भरोसा कर उनकी सेवाएं ली हैं। स्ट्रेटेजिक एडवाइजर के रूप में आज कई बड़े राजनेता,कॉरपोरेट कंपनियां, मनोरंजन जगत व यहाँ तक कि न्यूज चैनल भी हमारी सेवाएं ले रहे हैं ये सम्मान उनतमाम संस्थान को भी समर्पित है।अभी तक के सफर में मेरा साथ देने वाले तमाम व्यक्तियों को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा। खास कर अपने सगे सम्बंधियों का जिन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया। पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में कमाल का स्कोप है अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आयें। देश में जनसंपर्क के क्षेत्र अभी और भी कई प्रयोग भी करने हैं। हाल ही में हमने वैशाली मोशन पिक्चर्स नामक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की है। वैशाली मोशन पिक्चर्स द्वारा कई हिंदी फिल्म का पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन किया गया साथ ही बड़े म्यूजिक कंपनियों के लिए गाने व फिल्मो के निर्माण सहित भविष्य की कई अन्य बड़ी योजनाओं पर भी काम कर रही है।


वर्तमान में देश के चुनिंदा व उत्तर भारत के अग्रणी रणनीतिकार के रूप में उभरे सर्वेश इससे पूर्व ग्लोरी ऑफ इंडिया, ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड, युवा कर्म कौशल सम्मान, फ़िल्म बंधु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेस्ट पीआरओ, लन्दन बुक ऑफ वर्ल्ड्स रिकॉर्ड्स व कई अन्य सम्मानों से भी नवाजे जा चुके हैं। जदयू,वीआईपी पार्टी,हिन्द सेना राजनैतिक पार्टियों के अलावे मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 - 2025,मिस टीन अर्थ,मिस टीन इंटरनेशनल 2025 सहित प्रसिद्ध कलाकार सुनील शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, आशुतोष राणा, यशपाल शर्मा, राहुल देव, अतुल श्रीवास्तव, अहम शर्मा, गुरमीत चौधरी,बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना, बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ,पवन सिंह, यश कुमार,अभिनेत्री मोनालिसा, अक्षरा सिंह,मिस इंडिया यूनिवर्स 2024 रिया सिंघा,मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मणिका विश्वकर्मा, प्रकाश झा प्रोडक्शन,आनंद कुमार प्रोडक्शन के लिए भी सर्वेश काम कर चुके हैं।

टॉप 50 इंडियन आयकॉन अवार्ड्स के विषय मे : - 

बहुप्रतीक्षित टॉप 50 आइकॉन अवार्ड के जरिये हर वर्ष देश के विभिन्न क्षेत्रों से 50 लोगो को चयनित कर सम्मानित किया जाता है। बॉलीवुड फिल्म निर्माता दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 अपने भव्य पाँचवें संस्करण के साथ पूरी तरह तैयार है। प्रसिद्ध गायिका जसपिंदर नरूला, गायक देबोजित साहा, हास्य कलाकार सुनील पॉल, प्रसिद्ध गायिका तृप्ति साक्या, इन्फ्लुएंसर मोहक त्रिपुरी, अभिनेत्री डॉनी कपूर,निर्माता प्रीति चटर्जी,संगीतकार अंजन भट्टाचार्य,अभिनेत्री उल्का गुप्ता इत्यादि भी किये गयें सम्मानित।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like