GMCH STORIES

लॉयंस प्रांत 3233 ई-2 में 'मिलाप - 2024' स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन 12 से 14 जनवरी को

( Read 5726 Times)

11 Jan 24
Share |
Print This Page

लॉयंस प्रांत 3233 ई-2 में 'मिलाप - 2024' स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन 12 से 14 जनवरी को

लॉयंस क्लब अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई-2 की ओर से आयोजित 'मिलाप - 2024' गेम्स कार्निवल 12 से 14 जनवरी को भूपाल नोबल्स क्रिकेट ग्राउंड व इंडोर स्टेडियम में होगा। राज्यमंत्री गौतम दक करेंगे उद्घाटन, गेट मीटिंग में राष्ट्रीय पदाधिकारी भी होंगे शामिल।

*महत्वपूर्ण तथ्य:*
- **मुख्य उद्देश्य:** भ्रातृत्व भाव अभिवृद्धि और ज़रूरतमंदों की सेवा और सहायता
- **प्रमुख खेल और प्रतियोगिताएं:** क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, कैरम, अंताक्षरी, गायन, और तंबोला
- **पुरस्कार:** विजेता टीम को ट्रॉफी और 15 हजार नकद, उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 11 हजार नकद

*मुख्य घटनाएं:*
- **उद्घाटन:** 12 जनवरी को सुबह 8.30 बजे, बी.एन. ग्राउंड पर क्रिकेट मैच टेनिस बोल से लीग मैचेस
- **लायंस गेट कांफ्रेंस:** 12 जनवरी, सुबह 10 बजे, लायंस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वी.के. लड़िया के मुख्य आतिथ्य में
- **आयोजकों की बातचीत:** 13 जनवरी, सुबह 10 बजे, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम दक के साथ
- **समापन समारोह:** 14 जनवरी, दोपहर 3 बजे, जिला कलेक्टर, शहर विधायक, और अन्य महत्वपूर्ण आतिथ्यों के साथ

*प्रतियोगिता और उपलब्धियां:*
- **खिलाड़ी और टीमें:** 14 टीमें, जिनमें 2 महिला टीमें भी शामिल हैं, 200 क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों का शानदार प्रतिष्ठान
- **पुरस्कार:** सभी खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा

*अध्यक्षों की बात:*
- **लायंस क्लब प्रमुख:** "मिलाप - 2024 एक ऐतिहासिक कार्निवल है जो भ्रातृत्व और खेल को एक साथ मिलाएगा।"
- **संयोजक:** "इस कार्निवल के माध्यम से हम समृद्धि और मित्रता की भावना को बढ़ा रहे हैं और समुदाय के सदस्यों के बीच एक मजबूत संबंध बना रहे हैं।"

*सम्मान और पुरस्कारों की सूची:*
- **ट्रॉफी और नकद पुरस्कार:** क्रिकेट विजेता ट

ीम को 15 हजार नकद और उपविजेता टीम को 11 हजार नकद, साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।लॉयंस प्रांत 3233 ई -2 का मेगा  ईवेंट ‘मिलाप ‘- 2024 स्पोर्ट्स कार्निवल 12 से 14 जनवरी
राज्यमंत्री गौतम दक करेंगे उद्घाटन, गेट मिटींग मे राष्ट्रीय पदाधिकारी होंगे शामिल
उदयपुर। लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई- 2 की ओर से 3 दिवसीय मिलाप -  2024 गेम्स कार्निवाल का आयोजन भूपाल नोबल्स क्रिकेट ग्राउंड व इनडोर स्टेडियम में 12 से 14 जनवरी को किया जा रहा है। ज्ञात हो कि लॉयंस क्लब का मुख्य उद्देश्य भ्रातृत्व भाव अभिवृद्धि के साथ ज़रूरतमंदों की सेवा और सहायता करना है ।कार्निवल में डिस्ट्रिक्ट के 200 क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों में से चुने गए 14 टीमो के खिलाड़ी क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, कैरम, अंताक्षरी ओर गायन व तंबोला में भाग लेंगे। इन 14 टीमों मे 2 टीमें महिलाओं की भी होगी साथ ही अन्य खेलों व प्रतियोगिताओं मे भी महिलाओं की भागीदारी रहेगी।
मिलाप -2024 के संयोजक पूर्व प्रांतपाल लॉयन अनिल नाहर ,प्रांतीय स्पोर्ट्स चेयरपर्सन लॉ. राजेश शर्मा और क्रिकेट संयोजक नितिन शुक्ला ने बताया कि 12 जनवरी को सुबह 8.30  बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ बी.एन. ग्राउंड पर क्रिकेट का शुभारंभ होगा,क्रिकेट मैच टेनिस बोल से लीग मैचेस के नियम के आधार पर 10-10 ओवर के खेले जाएंगे। क्रिकेट उद्घाटन के साथ ही  लायंस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वी.के. लड़िया के मुख्य आतिथ्य एवं प्रांतपाल लायन डॉ. संजीव जैन की अध्यक्षता मे सुबह 10 बजे लायन्स गेट कांफ्रेंस  - ग्लोबल एक्शन टीम का आयोजन होगा, जिसे राष्ट्रीय स्तर के लॉयन लीडर सम्बोधित करेंगे। कांफ्रेंस  मे आधे राजस्थान और एमपी के कुछ हिस्सों समेत 21 जिलों मे फैले प्रान्त 3233 ई -2 के लॉयन  लीडर सम्मिलित होंगे। इस सम्मेलन  के लिए लायन निशांत जैन को संयोजक बनाया गया है।
प्रान्त 3233 ई-2 प्रांतपाल लायन संजीव जैन ने बताया कि 13 जनवरी को मिलाप - 2024 का औपचारिक उद्घाटन सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम दक, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और लायंस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वी.के. लड़िया द्वारा किया जाएगा। ज्ञात हो कि लॉयंस क्लब महाराणा की मेज़बानी मे सारे स्पोर्ट्स गतिविधियाँ संचालित हो रही है।मेज़बान क्लब के लॉयन राजेश शर्मा प्रांतीय स्पोर्ट्स चेयरपर्सन है । महाराणा क्लब की मेजबानी में इंडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज और केरम की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसके लिए लायन  के.जी. मूंदड़ा एवं लायन राजेश शर्मा एवं राजीव भारद्वाज को स्पोर्ट्स संयोजक बनाया गया है, कुंभा हाल में अंताक्षरी ओर गायन प्रतियोगिता होगी,जिसकी संयोजक लायन पूनम लड़िया को बनाया गया है।मनोरंजक तंबोला को लॉ. सुधा चौरडिया के निर्देशन में खेला जायेगा ।
14 जनवरी को सुबह कुंभा सभागार मे लायंस क्लब उदयपुर की मेजबानी में बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन रोशनलाल सेठी के मुख्य आतिथ्य मे प्रांतीय केबिनेट बैठक होगी,  संयोजक लायन अरविन्द रस्तोगी और अध्यक्ष लायन लोकेंद्र कोठारी ने बताया कि बैठक मे प्रांत के पदाधिकारीयों के बीच लीडरशिप, मेम्बरशिप, अचीवमेंट, टार्गेट को लेकर क्षेत्रीय एवं संभागीय पदाधिकारियों द्वारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।
केबिनेट बैठक के बाद समापन समारोह का आयोजन दोपहर 3 बजे होगा, जिसमें शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ओर बहुप्रान्तीय अध्यक्ष रोशनलाल सेठी, बीएन संस्थान के प्रबन्ध निदेशक मोहब्बत सिंह भी शिकरत करेंगे। 
क्रिकेट की विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 15 हजार नकद ओर उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 11 हजार नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य प्रतियोगिताओ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like