जोधपुर-इंदौर वाया जयपुर, जोधपुर-इंदौर वाया अजमेर तथा जयपुर-भोपाल के मध्य स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

( Read 11962 Times)

2020-12-24 11:38:29
Share |
Print This Page

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ०२ जोडी एवं जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ये सभी रेलसेवायें पूर्णतया आरिक्षत रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्फ अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार ः-

०२४५९/०२४६०, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा)

गाडी संख्या ०२४५९, जोधपुर-इंदौर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक २९.१२.२० से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन ०५.०० बजे रवाना होकर २१.१५ बजे इंदौर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०२४६०, इंदौर-जोधपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक ३०.१२.२० से अग्रिम आदेशों तक इंदौर से प्रतिदिन ०६.०० बजे रवाना होकर २२.३० बजे जोधपुर पहचेगी।

समय-सारणी निम्नानुसार रहेगी-

०२४५९, जोधपुर-इंदौर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल

०२४६०, इंदौर-जोधपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल

इस रेलसेवा में थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पॉवर कार श्रेणी के डिब्बे होंगे।

०४८०१/०४८०२, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल (वाया मारवाड, अजमेर, भीलवाडा)

गाडी संख्या ०४८०१, जोधपुर-इंदौर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक २९.१२.२० से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन ०७.५० बजे रवाना होकर २३.०० बजे इंदौर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०४८०२, इंदौर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक ३०.१२.२० से अग्रिम आदेशों तक इंदौर से प्रतिदिन ०४.३० बजे रवाना होकर १९.४० बजे जोधपुर पहचेगी।

इस रेलसेवा में थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पॉवर कार श्रेणी के डिब्बे होंगे।

०९७११/०९७१२, जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल

गाडी संख्या ०९७११, जयपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक २९.१२.२० से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से प्रतिदिन १८.२५ बजे रवाना होकर अगले दिन ११.२० बजे भोपाल पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९७१२, भोपाल-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक
३०.१२.२० से अग्रिम आदेशों तक भोपाल से प्रतिदिन १६.३५ बजे रवाना होकर अगले दिन
०९.३० बजे जयपुर पहचेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड श्रेणी के डिब्बे होंगे।

Your Comments ! Share Your Openion
More News for You !
:: Congress.Udaipur-शिकायत नहीं चाहिए निकालना समाधान-खुरान...
:: Sports .India-ध्यानचंद को अपना हीरो मानता है शाहरुख
:: प्रदर्शनी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
:: Udaipur-India-न्यूयॉर्क में नवाजे गए श्रीजी अरविंद सि��...
:: Udaipur.Rajasthan-बडी सादरी-मावली-मारवाड-मावली जंक्शन सं�...
:: जल्द ही कुपोषण के खिलाफ अलख जगाएंगे आमिर खान
:: Udaipur.Rajasthan-अथक परिश्रम से मिसाल कायम की इकबाल सक्��...
:: स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया छह अगस्त से
:: अमरनाथ यात्रियों ने तीसरे दिन भी सौ शिवभक्तों...
:: Rajasthan.India- राजस्थान को सरप्लस कोयले का उपयोग करने �...
:: Rajasthan.India -कॅाल लिंकेज एवं बैंकों से ऋण सुविधाएं उ�...
:: UP-इंटरमीडिएट परीक्षा अभिलाषा और अपूर्वा संयु��...
Latest Videos @ Pressnote.in
Rank #1 :: Oil and Natural Gas Corporation
Rank #2 :: Tata Consultancy Svcs : India Software & Services
Rank #3 :: Reliance : India Oil and Gas Operations
Rank #4 :: National Thermal Power Corporation
Rank #5 :: Indian Oil
Rank #6 :: Bharti Airtel : India Telecommunications Services
Rank #7 :: Steel Authority of India : India Materials
Rank #8 :: Larsen & Toubro : Construction
Rank #9 :: Bharat Heavy Electricals : India Capital Goods
Rank #10 :: Reliance Communications : India Telecommunications Services
About Us
Group Edior : Mr. Virendra Shrivastava
Editor : Dr. Munesh Arora
Best Viewed in IE6+, Mozilla 3+ (1024 x 768 px)
For any queries please mail us at :
newsdesk@pressnote.in
Top 11
The Udaipur
CopyRight : Pressnote.in
WCAG