GMCH STORIES
विश्व पर्यावरण दिवस और उदयपुर
उदयपुर (प्रेसनोट.इन) । उदयपुर की सुन्दरता को चार चांद लगाने के लिए पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक गुलाबचंद कटारिया ने गुलाबबाग और दूधतलाई क्षेत्र को चुना। अमूनन हर शनिवार और रविवार के दिन वे अक्सर इस क्षेत्र के विकास को देखते थे। सत्ता परिर्वतन तो हुआ ही पर परिषद पर कब्जा भाजपा का ही कायम रहा। माणिक्यलाल वर्मा पार्क हो या गुलाबबाग या फिर दूधतलाई इन दिनों परिषद की उपेक्षा के शिकार बने हुये है। गुलाबबाग में रेल स्थिति और रेलमार्ग के चारों गंदगी का सैलाब पर्यटकों में उदयपुर की छवि को नि:स्देह खराब कर रहा है। आज विश्व पर्यावरण दिवस है प्रेसनोट.इन ने दूधतलाई को चुना । यह जानने के लिए कि उसकी दशा-दिशा क्या है ? नौ-प्लास्टिक जौन के साथ साथ यहां पर नहाने व कपडे धोना परिषद द्धारा प्रतिबंधित कर रखा है । इन सब के बाजजूद दूधतलाई के चारों और नर-नारी न सिर्फ स्नान बल्कि कपडे धोते दिखायी दिये। चारों और बंसयों पर जहाँ जहाँ नजर पडी वहां कपडे सुखते दिखायी दिये और पानी में झाक कर देखने पर तरह तरह की गंदगी । नौ-प्लास्टिक जौन की वजह से काली थैलियों में कई जगह गंदगी एकत्र की गयी दिखायी दी पर विश्व पर्यावरण दिवस पर उस उठाने की जहमत प्रन्यास के कर्मचारियों द्वारा नहीं की गयी। थैलियों को देखकर लग रहा था कि कम से कम एक सप्ताह को कोई सफाई नहीं की गयी।
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to News Update