GMCH STORIES
सुखाडिया सर्कल ः उदयपुर
उदयपुर । नवीन राजस्थान के निर्माता स्व. मोहनलाल सुखाडिया की देन है - उदयपुर । उदयपुर में जितने भी आधार के विकास स्तंभ और विजन जो उन्होंने दिया उसी पर अब तक सरकारें काम कर रही है। स्व. सुखाडिया प्रदेश के ऐसे नेता थे जिन्होंने अपने जीवनकाल में ही रेलवें ट्रेनिंग स्कूल के सामने एक सर्कल का निर्माण कराया जिसे सुखाडिया सर्कल का नाम दिया गया। यह बात अलग है कि उनकी निर्धनोपंरात सरकार ने उसी सर्कल के सामने उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की। पार्क की स्थिति भी इन दिनों संतोषजनक नही है । जगह जगह भ्रमण हेतू लगायी गयी टाईल्स उगड चूकी है। आदमकद प्रतिमा के आसपास जो पार्क बनाया है उसे देखकर तो लगता है कि जिले अधिकारीयों ने पार्क को एक उपहास का केंद्र बनाकर उन्हीं विस्मृत करने की कोशिश अवश्य की है। शाम ढलते की ये पार्क अपने यौवन पर आ जाता हैं । पार्क के सामने लगभग 30 - 40 दुकाने बनी हुई है जहां बैठकर न सिर्फ उदयपुर वासी वरन अन्य पर्यटक भी फास्टफूड, स्नेक्स, कॉल्डड्रिंक इत्यादि का लुफ्त उठाते हुये पार्क के रंगीन नजारे को निहारते नही थकते।
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to News Update